'मैं प्रेशर फील कर रही थी', तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस एक्ट्रेस ने शो को लेकर कही ये बात

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress: हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक एक्ट्रेस ने शो के बारे में बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress: हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक एक्ट्रेस ने शो के बारे में बात की है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah actress revealed secret of this show know

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actress: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हाल ही में भूतनी वाला ट्रैक दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. जी हां, इस ट्रैक में एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने भूतनी का किरदार निभाया था. इस एपिसोड के चलते शो की टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल आया और अब ये शो पीछे कुछ समय से लगातार टॉप पर बना हुआ. इसी बीच शो में भूतनी बनी एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने शो में शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया है. तो चलिए आपको बताते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा? 

Advertisment

स्वाति शर्मा ने शेयर किया अनुभव

स्वाति शर्मा ने इस ट्रैक में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए बताया, 'जब मैं पहली बार सेट पर पहुंची, तो काफी नर्वस और एक्साइटेड थी. माहौल बहुत वाइब्रेंट था लेकिन मैं अपनी परफॉर्मेंस को लेकर थोड़ा दबाव महसूस कर रही थी. जैसे-जैसे सीन की शूटिंग आगे बढ़ी, कास्ट और क्रू ने मुझे काफी सपोर्ट किया और कम्फर्टेबल महसूस करवाया. फिर मैं फ्लो में आ गई और मैंने शूटिंग एंजॉय करना शुरू किया. ये मेरे लिए एक मेमोरेबल एक्सपीरियंस रहा और पहले ही दिन से मैंने बहुत कुछ सीखा.'

दिलीप जोशी के साथ काम न कर पाने का मलाल

दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल के साथ काम न कर पाने को लेकर स्वाति ने थोड़ी निराशा जताई. उन्होंने कहा, 'हां, मुझे दिलीप जोशी सर के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. मैं चाहती थी कि वो भी इस ट्रैक का हिस्सा होते. जब भी मैं दिलीप सर के बारे में सोचती हूं तो मुझे वो दया के साथ डांस करते हुए याद आते हैं. अगर वो होते, तो और भी मजा आता.'

कास्ट का बिहेवियर रहा काफी सपोर्टिव

सेट पर अपने अनुभव को साझा करते हुए स्वाति ने बताया, 'सेट पर सभी लोग बहुत वेलकमिंग थे. उन्होंने मुझे हर सीन में बेस्ट देने के लिए मोटिवेट किया. श्याम जी (शायद डायरेक्टर) बार-बार पूछते रहे कि मैं कम्फर्टेबल हूं या नहीं. मंदार सर ने मेरे परफॉर्मेंस की तारीफ की. सोनालिका मैम ने मेरे लुक को सराहा. जब मेरी तबीयत थोड़ी खराब हो गई थी, तब सभी ने बहुत केयर किया. उन्होंने मुझे सजेशन भी दिए और मुझे ऐसा लगा जैसे मैं एक परिवार के साथ काम कर रही हूं.'

ये भी पढ़ें: 10 साल छोटे पति संग रोमांटिक हुई प्रियंका चोपड़ा, निक ने गोद में उठाकर किया Lip Lock

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah taarak mehta ka ooltah chashmah cast taarak mehta ka ooltah chashmah news swati sharma on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
      
Advertisment