किसी ने छोड़े 6 करोड़, तो किसी ने कहा मिसबिहेवियर बर्दाश्त नहीं, इन स्टार्स ने रिजेक्ट किया Bigg Boss 19 का ऑफर

Bigg Boss 19: अब कुछ ही दिन बाद बिग बॉस 19 शुरू होने वाला है. वहीं अभी तक शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई लिस्ट सामने आ चुकी है. लेकिन, कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने इस शो में आने से इंकार कर दिया है.

Bigg Boss 19: अब कुछ ही दिन बाद बिग बॉस 19 शुरू होने वाला है. वहीं अभी तक शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई लिस्ट सामने आ चुकी है. लेकिन, कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने इस शो में आने से इंकार कर दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zareen khan to Mallika Sherawat these stars rejected Bigg Boss 19 offer

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' जल्द ही एक भव्य प्रीमियर के साथ कलर्स चैनल पर दस्तक देने वाला है. सोशल मीडिया से लेकर टेलीविजन इंडस्ट्री तक, इस शो को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. वहीं हर साल की तरह इस बार भी कई सेलेब्रिटीज को शो में भाग लेने का ऑफर दिया गया, लेकिन कुछ सितारों ने इस शो का हिस्सा बनने से साफ इंकार कर दिया. इन्हीं में एक नाम है 'सेक्रेड गेम्स' फेम एलनाज नौरोजी का.

Advertisment

जी हां, रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें 'बिग बॉस 19' के लिए 6 करोड़ रुपये का मोटा ऑफर दिया गया था, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने वर्क कमिटमेंट्स के चलते इस ऑफर को ठुकरा दिया. हालांकि, एलनाज पहली एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने 'बिग बॉस' में आने से इंकार किया है. इससे पहले भी कई मशहूर सेलेब्स इस शो का हिस्सा बनने से मना कर चुके हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सितारों के नाम...

जरीन खान

जरीन खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो पर्सनल और व्यावहारिक कारणों से 'बिग बॉस' का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'अगर कोई मुझसे शो में बदतमीजी करेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगी, और अगर हाथ उठ गया तो मुझे शो से बाहर कर दिया जाएगा.'

अंशुला कपूर

अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने भी 'बिग बॉस' का ऑफर ठुकरा दिया. उनका कहना था कि 'वो फिलहाल इस शो के लिए मेंटली रेडी नहीं हैं.'

डेजी शाह

सलमान खान की को-स्टार रह चुकीं डेजी शाह ने भी इस शो से दूरी बनाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साफ किया कि 'वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगी, और शायद कभी नहीं बनें.'

मल्लिका शेरावत

ग्लैमरस एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को भी 'बिग बॉस' का ऑफर मिला था. हालांकि, उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा कि 'वो इस शो का हिस्सा नहीं हैं और कभी भी नहीं होंगी.'

अनिका शर्मा

वहीं अनिका शर्मा ने 'बिग बॉस' को लेकर साफ कहा, 'मैं कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती, कभी भी नहीं.'

एलनाज नौरोजी

इसके साथ ही 'सेक्रेड गेम्स' की एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी को 'बिग बॉस 19' के लिए 6 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था. लेकिन उन्होंने अपने काम के अन्य कमिटमेंट्स की वजह से इसे ठुकरा दिया.

ये भी पढ़ें: 'रामायण' में हुई एक और स्टार की एंट्री, 53 साल का ये टीवी एक्टर बनेगा रावण का नाना

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Salman Khan Bigg Boss 19 Contestants Bigg Boss 19: Bigg Boss 19 Updates
Advertisment