/newsnation/media/media_files/2025/08/08/tv-actor-chetan-hansraj-cast-as-sumali-ravana-grandfather-in-ramayana-2025-08-08-18-02-30.jpg)
Chetan Hansraj In Ramayana
Chetan Hansraj In Ramayana: नितेश तिवारी की मच अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. वहीं शानदार स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म में अब एक और अहम नाम जुड़ गया है. जी हां, टीवी और फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर चेतन हंसराज ने कन्फर्म किया है कि वो ‘रामायण’ में रावण के नाना सुमाली की भूमिका निभा रहे हैं.
शूटिंग एक्सपीरियंस को बताया 'अनबिलीवेबल'
आपको बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में चेतन हंसराज ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, 'मैंने अभी-अभी ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी की है- रणबीर और यश वाली. ये मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन कामों में से एक है. शूटिंग का अनुभव अनबिलीवेबल था. जिस पैमाने पर इसे बनाया जा रहा है और हॉलीवुड की जिन दिग्गज टीमों के साथ काम किया गया है, वो अविश्वसनीय है. एक ही फिल्म में इतने बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला- यह बहुत खास था.'
उन्होंने आगे बताया, 'मैं फिल्म में रावण के नाना सुमाली का रोल निभा रहा हूं, जो एक बहुत अहम किरदार है. कहानी की शुरुआत ही रावण से होती है और ये रोल उसके बैकग्राउंड से जुड़ा है. ये मेरी जिंदगी की अब तक की सबसे बेहतरीन शूटिंग में से एक रही है. हॉलीवुड से आई टीम के लोग भी यही कह रहे थे कि ‘बॉस, ये तो कुछ और ही लेवल का है.'
'रामायण' की स्टार कास्ट और रिलीज डेट
आपको बता दें कि 'रामायण' को दो पार्ट्स में बनाया जा रहा है, जिसमें रणबीर कपूर (भगवान राम), साई पल्लवी (माता सीता) और यश (रावण) जैसे एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा सनी देओल, रवि दुबे, लारा दत्ता और रकुलप्रीत सिंह जैसे स्टार्स 'रामायण' का हिस्सा हैं. 'रामायण पार्ट 1' दिवाली 2025 पर रिलीज होगा, वहीं दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में पर्दे पर आएगा.
ये भी पढ़ें: सामने आई Jolly LLB 3 की पहली झलक, अब एक साथ नजर आएंगे 'दो जॉली'