सामने आई Jolly LLB 3 की पहली झलक, अब एक साथ नजर आएंगे 'दो जॉली'

Jolly LLB 3: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, मेकर्स ने 'जॉली एलएलबी 3' का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप फिल्म का और बेसब्री से इंतजार करेंगे.

Jolly LLB 3: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, मेकर्स ने 'जॉली एलएलबी 3' का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप फिल्म का और बेसब्री से इंतजार करेंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Jolly LLB 3 First glimpse video out now two Jollys will be seen together

Jolly LLB 3

Jolly LLB 3: जब से ‘जॉली एलएलबी 3’ का ऐलान हुआ है, तब से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. पहली दो फिल्मों ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, और अब तीसरे पार्ट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. इस बार कहानी में ‘डबल ट्रबल’ होने वाला है, क्योंकि अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों जॉली एक साथ वापसी कर रहे हैं. वहीं उनके साथ सौरभ शुक्ला भी एक बार फिर अपने फेमस किरदार जज सुंदर लाल त्रिपाठी के रूप में नजर आएंगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisment

जज त्रिपाठी का मजेदार वीडियो

फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत एक बेहद मजेदार वीडियो से की गई है, जिसमें जज त्रिपाठी बने सौरभ शुक्ला, दोनों ‘जॉली’ से अपनी पुरानी पीड़ा साझा करते नजर आते हैं. वीडियो में सौरभ शुक्ला कहते हैं, 'डैशिंग तो मैं हमेशा से रहा हूं... डैशिंग और फिट. जिंदगी बड़ी आसान थी... और फिर आया जगदीश त्यागी उर्फ 'जॉली 1'. बात-बात पर गुस्सा करता था और अंग्रेजी तो बिलकुल भी नहीं आती थी. जिस आदमी को 'प्रॉसिक्यूशन' और 'प्रॉस्टिट्यूशन' में फर्क न पता हो, उसका क्या करोगे आप?'

इसके बाद वो अक्षय कुमार के किरदार यानी जगदीश्वर मिश्रा उर्फ 'जॉली 2' को याद करते हुए कहते हैं, 'बहुत ही कमीना आदमी था. ईमान की तो छोड़ो, ये आदमी बेच खाने में किडनी से कम बात नहीं करता था.' वहीं वीडियो में अंत में सौरभ शुक्ला कहते हैं, 'अब दोनों जॉली वापस आ रहे हैं... और मेरी जिंदगी में भसड़ मचाने के लिए तैयार हैं. मैं पागल हो जाऊंगा. अगर ऐसा हुआ तो कृपया मुझे जज न करें.'

‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर 12 अगस्त को होगा रिलीज

मेगास्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार एक साथ ‘जॉली एलएलबी’ फ्रैंचाइज़ी में दिखेंगे, और ये कॉम्बिनेशन फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. आपको बता दें कि फिल्म का टीजर 12 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Rukmini Vasanth? जो 'Kantara Chapter 1' में बनेंगी ऋषभ शेट्टी की हीरोइन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news Film Jolly LLB 3 Arshad Warsi Jolly LLB 3 हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jolly LLB 3 Video
      
Advertisment