सलमान संग किया डेब्यू, करियर की राह में रोड़ा बनी कैटरीना कैफ, तो मजबूरी में इस एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

Actress Comparision with Katrina Kaif: आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू तो सलमान खान संग किया. लेकिन कैटरीना कैफ कि वजह से उन्हें काम मिलता ही नहीं था. ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.

Actress Comparision with Katrina Kaif: आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू तो सलमान खान संग किया. लेकिन कैटरीना कैफ कि वजह से उन्हें काम मिलता ही नहीं था. ऐसा क्यों, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
zareen k

Actress Comparision with Katrina Kaif: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है, जिन्होंने एक्टिंग में कदम रखने के लिए कड़ी मेहनत की है. लेकिन अपनी पहचान बनाना, यहां आसान नहीं है. कई स्टार्स एक फिल्म करके गायब हो जाते हैं, तो कुछ बड़ा नाम कमा डालते हैं. आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने डेब्यू तो सलमान खान (Salman Khan) की हिट फिल्म से किया था. लेकिन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ हसीना का इतना ज्यादा कंपैरिजन किया गया, कि उन्हें काम मिलता ही नहीं था. हसीना को इस वजह से बोल्ड फिल्मों में काम करना पड़ा. चलिए जानते हैं, कौन है ये एक्ट्रेस. 

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस? 

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, सलमान खान की फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान हैं. हसीना 14 मई को अपना 38वां जन्मदिन (Zareen Khan Birthday) मना रही हैं. हसीना ने अपनी पहली फिल्म से खूब नाम कमाया था. लेकिन धीरे-धीरे उनकी चमक फीकी पड़ गई. इसकी  वजह बनी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), क्योंकि उन्हें हमशक्ल के रूप में पहचाना जाता था. एक्ट्रेस ने इस बारे में एक बार खुद कहा था कि- 'कैटरीना  से मेरा इतना ज्यादा कंपैरिजन हुआ कि आधा काम तो वहीं पर मर गया. क्योंकि वह ज्यादा एक्टिव थी और मैं तो कहीं भी नहीं थी. मेरे पास में काम आता था तो करती थी.'

मजबूरी में उठाया ये कदम

जरीन खान को जब कैटरीना से कंपेयर किया गया तो हसीना को काफी कुछ झेलना पड़ा. उन्होंने इस बारे में खुद बताया था कि वो अपने घर में कमाने वाली अकेली थी. ऐसे में उन्हें बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी 2 में काम मिला, तो मजबूरी में उन्हें ये करना पड़ा. एक्ट्रेस को पहले तो लगा कि वो ये नहीं कर पाएंगी, लेकिन उनकी मां ने उनसे कहां था कि जिंदगी में कुछ और नहीं रहा, ऐसे में कुछ गलत करने से ये अच्छा है. इसलिए हसीना ने फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी. फिल उनके पास ऐसी ही बोल्ड फिल्मों की लाइन लग गई और लोग उन्हें हॉट बुलाने लगे. बता दें जरीन ने वीर,  हेट स्टोरी 3 के अलावा रेडी, हाउसफुल 2, वजह तुम हो, अक्सर 2, 1921, हम भी अकेले तुम भी अकेले जैसी फिल्मों में काम किया है.

ये भी पढ़ें- जब शादी से पहले क्रूज पर अनुष्का शर्मा से म‍िलने पहुंचे थे विराट कोहली, 11 साल के इस राज से अनिल कपूल ने उठाया पर्दा

मनोरंजन न्यूज़ latest news in Hindi Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news Katrina Kaif Salman Khan zareen khan birthday Zareen Khan Net Worth Zareen Khan
Advertisment