/newsnation/media/media_files/2025/05/13/TqXBqTcdu0Efpz3RmYVe.jpg)
विराट से पहली बार क्रूज पर मिले थे अनिल कपूर
Anil Kapoor on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने बीते दिनों 12 मई को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया. इस खबर के सामने आने के बाद देश के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. हर कोई विराट के इस फैसले पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है. इसी बीच अब हाल ही में अनिल कपूर ने भी विराट कोहली के बारे में बात की और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए 11 साल पुराना किस्सा शेयर किया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने विराट और अनुष्का शर्मा से जुड़े एक ऐसे राज से भी पर्दा उठाया है, जिसके बारे में शायद ही आप लोग जानते होंगे.
विराट से पहली बार क्रूज पर मिले थे अनिल
दरअसल एक्टर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग के दौरान अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक नोट लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'हम 11 साल पहले एक क्रूज पर मिले थे जब अनुष्का फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग कर रही थीं. मुझे अभी भी याद है कि आप कितने स्नेही, विनम्र और व्यावहारिक थे - इसने मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ी. तब से, मैं दूर से ही आपकी प्रशंसा करता रहा हूं. आपका अनुशासन, जुनून और मैदान पर अपनी अविश्वसनीय उपलब्धियों के माध्यम से आपने हमें जो खुशी और गर्व दिया है.अनिल कपूर ने आगे लिखा कि 'भले ही इसके बाद विराट कोहली से उनकी दोबारा मुलाकात नहीं हुई, लेकिन वह उनका हमेशा हौसला बढ़ाते रहे हैं.
अनिल ने की विराट की जमकर तारीफ
अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से जरूर संन्यास ले लिया है लेकिन आप 1.4 बिलियन भारतीयों - और दुनिया भर के लाखों लोगों के दिलों से कभी रिटायर नहीं होंगे. आपने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए बधाई. बता दें कि 12 मई, 2025 को विराट कोहली ने अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मैट टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. साल 2011 में पहली बार टेस्ट कैप पहनने के बाद इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 123 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत के साथ 9230 रन ठोके. 36 वर्षीय खिलाड़ी के नाम इस प्रारूप में 30 शतक व 31 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों से ज्यादा विराट के कभी न हार मानने वाले जज्बे की अधिक सराहना होगी.
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को फिर याद आई बाबूजी की कविता की याद, पोस्ट शेयर अब लिख दी ये बड़ी बात