जब शादी से पहले क्रूज पर अनुष्का शर्मा से म‍िलने पहुंचे थे विराट कोहली, 11 साल के इस राज से अनिल कपूल ने उठाया पर्दा

Anil Kapoor on Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच अब हाल ही में अनिल कपूर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़े एक ऐसे राज का खुलासा किया है, जिसके बारे में शायद ही आप सब जानते होंगे.

Anil Kapoor on Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच अब हाल ही में अनिल कपूर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से जुड़े एक ऐसे राज का खुलासा किया है, जिसके बारे में शायद ही आप सब जानते होंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (64)ssdc s

विराट से पहली बार क्रूज पर मिले थे अनिल कपूर

Anil Kapoor on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने बीते दिनों 12 मई को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया. इस खबर के सामने आने के बाद देश के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया. हर कोई विराट के इस फैसले पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहा है. इसी बीच अब हाल ही में अनिल कपूर ने भी विराट कोहली के बारे में बात की और उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए 11 साल पुराना किस्सा शेयर किया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने विराट और अनुष्का शर्मा से जुड़े एक ऐसे राज से भी पर्दा उठाया है, जिसके बारे में शायद ही आप लोग जानते होंगे. 

Advertisment

विराट से पहली बार क्रूज पर मिले थे अनिल 

दरअसल एक्टर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली के रिटायरमेंट से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग के दौरान अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए एक नोट लिखा. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'हम 11 साल पहले एक क्रूज पर मिले थे जब अनुष्का फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग कर रही थीं. मुझे अभी भी याद है कि आप कितने स्नेही, विनम्र और व्यावहारिक थे - इसने मुझ पर एक अमिट छाप छोड़ी. तब से, मैं दूर से ही आपकी प्रशंसा करता रहा हूं. आपका अनुशासन, जुनून और मैदान पर अपनी अविश्वसनीय उपलब्धियों के माध्यम से आपने हमें जो खुशी और गर्व दिया है.अनिल कपूर ने आगे लिखा कि 'भले ही इसके बाद विराट कोहली से उनकी दोबारा मुलाकात नहीं हुई, लेकिन वह उनका हमेशा हौसला बढ़ाते रहे हैं. 

MixCollage-13-May-2025-07-27-PM-0

अनिल ने की विराट की जमकर तारीफ

अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से जरूर संन्यास ले लिया है लेकिन आप 1.4 बिलियन भारतीयों - और दुनिया भर के लाखों लोगों के दिलों से कभी रिटायर नहीं होंगे. आपने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए बधाई. बता दें कि 12 मई, 2025 को विराट कोहली ने अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मैट टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. साल 2011 में पहली बार टेस्ट कैप पहनने के बाद इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 123 मुकाबले खेले. जिसमें उन्होंने 46.85 के औसत के साथ 9230 रन ठोके. 36 वर्षीय खिलाड़ी के नाम इस प्रारूप में 30 शतक व 31 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों से ज्यादा विराट के कभी न हार मानने वाले जज्बे की अधिक सराहना होगी.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को फिर याद आई बाबूजी की कविता की याद, पोस्ट शेयर अब लिख दी ये बड़ी बात

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi Anushka sharma latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें anushka sharma virat kohli dil dhadakne do Anil Kapoor revealed Secret Virat Kohli retired
      
Advertisment