Amitabh Bachchan viral post: मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पोस्ट को लेकर खबरों में बने रहते हैं. कुछ दिनों तक महानायक अपने एक के बाद एक किए गए ब्लैंक ट्वीट्स को लेकर चर्चा में थे. तो वहीं सोमवार को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया था, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट शेयर कर इंडियन आर्मी की तारीफ की है. बिग बी ने अपने पोस्ट में पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को शेयर किया, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि अपने कामों से ऐसा असर पैदा करो कि दुश्मन को उत्तर मिल जाए और शब्दों की जरूरत ही न पड़े.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की पिता की कविता
अमिताभ बच्चन ने पोस्ट में लिखा- 'पूज्य बाबूजी के शब्द गूंजते हैं… जोर से और स्पष्ट… और देश के हर कोने से प्रतिध्वनि में लौटते हैं.' उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां साझा कीं, जो भारतीय सैनिकों की वीरता और आत्मबल को दर्शाती हैं. ओह! देश के आक्रोशित और समर्पित जवानों.. अपने दांत भींचो.. खड़े हो जाओ और आगे बढ़ो.. ऊपर और आगे.. बिना कोई आवाज दिए.. अगर तुम्हें बोलना है.. तो दुश्मन के चेहरे पर तुम्हारे थप्पड़ों की आवाज सुनाई दे!!
बिग बी ने पोस्ट में लिखी ये बात
बिग बी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है- 'शांति में मनुष्य के लिए कुछ भी उतना अच्छा नहीं है जितना कि संयमित शांति और विनम्रता: लेकिन जब युद्ध की ध्वनि हमारे कानों में गूंजती है, तब बाघ की हरकतों की नकल करो; नसों को कस लो, खून को जगाओ, कठोर स्वभाव को कठोर क्रोध से छिपाओ; फिर आँखों को एक भयानक रूप दो; सिर के द्वार को भेदने दो ब्रह्मोस और आकाशीय तीर की तरह; माथे को उस पर हावी होने दो जैसे कि एक घायल चट्टान अपने भ्रमित आधार को लटकाती है और बाहर निकालती है, जंगली और बर्बाद समुद्र से भरी हुई. अब दाँतों को कस लो और नथुने को चौड़ा करो, साँस को जोर से रोको और हर आत्मा को उसकी पूरी ऊँचाई तक झुकाओ. अंत में उन्होंने अपने संदेश को राष्ट्रप्रेम से भरे शब्दों में समेटा, 'भारत माता की जय. वंदे मातरम.' बिग बी का ये पोस्ट इस वक्त सुर्खियों में है.
ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज को देखते ही अनुष्का शर्मा के छलके आंसू, चेहरे पर परेशानी लिए पूछा ये सवाल