/newsnation/media/media_files/2025/05/13/HvOx7qK8I0yXj004CdPO.png)
प्रेमानंद महाराज को देखते ही अपने आंसू रोक नहीं पाईं अनुष्का शर्मा
Virat-Anushka visit Vrindavan: फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में वृन्दावन के लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए पहुंचे. इस दौरान हर किसी की नजर विराट कोहली पर थी, जिन्होंने ठीक एक दिन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की थी. लेकिन प्रेमानंद महाराज के दरबार में अनुष्का शर्मा के चेहरे पर नजर आ रही परेशानी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. ये अनुष्का-विराट की प्रेमानंद महाराज से तीसरी मुलाकात थी, लेकिन पहली बार अनुष्का भक्ति के भाव में कुछ ऐसे विभोर नजर आईं. इतनी ही नहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने महाराज जी से एक सवाल भी पूछा, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से पूछा ये सवाल
सबसे पहले तो प्रेमानंद महाराज के दरबार में पहुंचकर कपल ने उन्हें दंडवत प्रणाम कर महाराज का आशीर्वाद लिया. वहीं इस दौरान अनुष्का महाराज जी से मिलकर अपने आंसू रोक नहीं पाईं. वहीं इसके बाद सबसे पहले प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली से पूछा कि, ‘प्रसन्न हो?’. इस दौरान विराट ने मुस्कुराते हुए हां में जवाब दिया. इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली को सफलता और ईश्वर की कृपा पर समझाने लगे. इस दौरान महाराज जी का प्रवचन सुनते-सुनते अनुष्का गहरी सोच में डूबी हुई सी लगीं. वहीं उनके चेहरे पर परेशानी साफ झलकती दिखाई दी. हालांकि अनुष्का ने इस दौरान महाराज जी से अपनी परेशानी का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन प्रेमानंद जी से एक सवाल जरूर किया कि ‘बाबा क्या नाम जप से हा जाएगा?’
Virat Kohli and Anushka Sharma at Vrindavan for blessings. 🙇🤍 pic.twitter.com/ql4LWIGo6K
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 13, 2025
एक्ट्रेस महाराज जी की बात सुन हुईं इमोशनल
अनुष्का की ये बात सुनते ही प्रेमानंद महाराज जी कहते हैं कि हां, जरूर होगा. इसके बाद वह अनुष्का को समझाते हैं कि कैसे आप राधा-राध जपते हो तो इसी जन्म में भगवत प्राप्ति हो जाएगी. महाराज जी ने कहा कि अगर राधा नाम चल रहा है तो इसी जन्म में भगवत प्राप्ती हो जाएगी. इसमें कोई संशय नहीं. और किसी साधन की जरूरत नहीं है.’ वहीं इस दौरान महाराज जी की बात सुनकर अनुष्का काफी इमोशनल होती नजर आती हैं. उनके चेहरे पर भक्ति के भाव साफतौर पर दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अनुष्का और विराट लंबे समय से भक्ति मार्ग पर चलने लगे हैं. अकसर दोनों को किसी पार्टी या इवेंट्स में नहीं बल्कि मंदिरों में और आश्रमों में देखा जाता है. इससे पहले दोनों अपने बच्चों के साथ दिखाई दिए थे, हालांकि इस बार अनुष्का और विराट अकेले ही बाबा के दर्शन करने आए थे. इस बार दोनों प्राइवेसी की वजह से अपने बच्चों को लेकर नहीं आए थे.
ये भी पढ़ें- Alia Bhatt के ब्रिटिश होने पर उठे सवाल, तो हसीना ने सैनिकों की मां के लिए उठाया ये कदम