Alia Bhatt के ब्रिटिश होने पर उठे सवाल, तो हसीना ने सैनिकों की मां के लिए उठाया ये कदम

Alia Bhatt Post: ब्रिटिश नागरिकत को लेकर ट्रोल होने के बीच आलिया भट्ट ने सैनिकों के बलिदान पर बात की. साथ ही उन्होंने पोस्ट में सैनिकों की मां का जिक्र भी किया है.

Alia Bhatt Post: ब्रिटिश नागरिकत को लेकर ट्रोल होने के बीच आलिया भट्ट ने सैनिकों के बलिदान पर बात की. साथ ही उन्होंने पोस्ट में सैनिकों की मां का जिक्र भी किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
alia bhatta

Alia Bhatt

Alia Bhatt Post: भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव ने बॉलीवुड स्टार्स को भी काफी परेशान किया है. कई बड़े सेलेब्स ने इस मामले में अपनी राय रखी, जिसमें आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. वहीं, हसीना की मां ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसके बाद उन्हें ब्रिटिश नागरिक होने पर ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बीच अब आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सैनिकों के बलिदान पर बात की. साथ ही उन्होंने पोस्ट में सैनिकों की मां का जिक्र भी किया है.

Advertisment

आलिया भट्ट ने जताई सैनिकों की चिंता

आलिया भट्ट ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पिछली कुछ रातें काफी अलग रही हैं. जब कोई देश अपनी सांसें रोक लेता है तो हवा में एक तरह की शांति होती है और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है. वो शांत एंग्जाइटी, हर न्यूज नोटिफिकेशन और बातचीत के दौरान तनाव की धड़कन बढ़ जाती है.' एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'बार-बार यह सोचकर दुख होता है कि कहीं न कहीं पहाड़ों में, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं. हम लोग जहां अपने घर में हैं, वहीं कुछ पुरुष और महिलाएं अंधेरे में खड़े हैं, जिनकी वजह से हम आराम से सो रहे हैं. 

सैनिकों की मां के लिए कही ये बात

आलिया भट्ट ने पोस्ट में सैनिकों की मां का भी जिक्र किया. हसीना ने लिखा- 'यह सिर्फ बहादुरी नहीं है, यह बलिदान है और हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां हैं और वह भी नहीं सो रही हैं. एक मां जो जानती हैं कि उनका बच्चा लोरी नहीं सुन रहा है बल्कि एक अनिश्चितता की रात का सामना कर रहा है. रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया. एक तरफ जहां हम फूल दे रहे थे और गले लगा रहे थे, लेकिन मैं उन मां के बारे में भी सोच रही थी जिन्होंने उन रियल हीरो की परवरिश की है जो हमारे लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं. हम उन लोगों के लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं जो मारे गए हैं, वे सैनिक जो कभी घर नहीं लौटेंगे, उनके परिवारों को शक्ति मिले.'

 ब्रिटिश होने पर उठे सवाल

बता दें, आलिया भट्ट ने ये पोस्ट तब किया है जब वो अपनी ब्रिटिश नागरिक होने को लेकर ट्रोल हो रही हैं. दरअसल, आलिया की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई को रोकने के लिए एक याचिका दायर की थी और लोगों से गुजारिश की थी कि वो इस पर साइन करें. इसके तुरंत बाद ही लोगों ने आलिया भट्ट को निशाना बनाना शुरू कर दिया और उनकी ब्रिटिश नागरिकता पर सवाल उठाने लगे. मालूम हो कि सोनी राजदान ब्रिटिश मूल की हैं और आलिया के पास भी ब्रिटिश नागरिकता है. ऐसे में अब लोग आलिया को ट्रोल कर रहे हैं और खरी खोटी सुना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पेरेंट्स बने कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा, बेबी गर्ल के साथ वायरल हो रही कपल की तस्वीर, जानें सच्चाई

मनोरंजन न्यूज़ latest news in Hindi Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news alia bhatt citizenship India Pakistan War Alia Bhatt NEWS Alia Bhatt
Advertisment