Zaheer Khan Sagarika Ghatge Luxurious House: क्रिकेटर जहीर खान और शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी दी है. जी हां, शादी के 8 साल बाद सागरिका ने बेटे को जन्म दिया है. जिसकी जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ऐसे में स्टार्स से लेकर फैंस तक हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. ऐसे में चलिए इस खबर में हम आपको जहीर और सागरिका के आलीशान घर के बारे में बताते हैं, जिसकी तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
आपको बता दें कि जहीर और सागरिका हिंदू और मुस्लिम दोनों ही त्योहारों को बड़े धूमधाम तरीके से मानते हैं. तभी हर साल गुड़ी पड़वा के मौके पर घर के द्वार पर एक विशेष ध्वज, जिसे गुड़ी कहा जाता है और उसे फहराया जाता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/BKUkwRQQelJVvTYYBB8D.jpg)
बेहद खूबसूरत है जाहिर और सागरिका का घर
जहीर और सागरिका के आलीशान अपार्टमेंट को सागरिका ने अपनी बहन नंदिता घाटगे की मदद से डिजाइन किया है. इसमें ऑल-व्हाइट लिविंग रूम से लेकर स्लीक डाइनिंग एरिया तक बेहद खास है. यही वजह है कि जहीर खान और सागरिका घाटगे खान के घर का हर एक कोना खूबसूरत लगता है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/A5kaVZNSI2ngPrEow7au.jpg)
जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं लिविंग एरिया में लड़की के फ्रेम वाले कम ऊंचाई वाले सफेद सोफे सजे हुए हैं, जिन पर हल्के नीले और और हरे रंग के कुशन लगे हैं. इस जगह पर रखी हुई लैंप और दूसरी चीजें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
घर में है एक छोटा सा मंदिर
वहीं जहीर खान और सागरिका के घर एक छोटा सा मंदिर भी है, जिसमें कोल्हापुर की अंबाबाई से लेकर साईं बाबा तक की मूर्ति काफी अच्छे तरीके से रखी हुई है. सागरिका हमेशा दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान अपने सोशल मीडिया पर इस जगह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/xJW3l1TfqIuDTAm92C5k.jpg)
वहीं घर को शाही लुक देने के लिए कारपेट का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है. लिविंग रूम और बैडरूम के साथ ही कई हिस्सों में कश्मीरी गलीचा बिछाया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/FKArXK6oedK2ToKhud27.jpg)
इसके साथ ही जहीर खान और सागरिका घाटगे ने अपने सोशल मीडिया पर अपने घर को सजाने की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें कपल अपने घर में पेंटिंग्स को अलग-अलग कोनों में लगाता हुआ दिख रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/16/EvMkfLgvg0PNzYoeVhcS.jpg)
ये भी पढ़ें: सलमान खान को शख्स ने क्यों दी थी धमकी? अब आरोपी ने किया अपने मकसद का पर्दाफाश