जहीर खान के घर में हैं खूबसूरत सा मंदिर, वाइफ सागरिका घाटगे ने कर रखा है शाही अंदाज में डेकोर

Zaheer Khan Sagarika Ghatge Luxurious House: चलिए इस खबर में हम आपको जहीर और सागरिका के आलीशान घर के बारे में बताते हैं, जिसकी तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

Zaheer Khan Sagarika Ghatge Luxurious House: चलिए इस खबर में हम आपको जहीर और सागरिका के आलीशान घर के बारे में बताते हैं, जिसकी तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Zaheer Khan Sagarika Ghatge luxurious house beautiful temple see both house insides photos.....

image source social media

Zaheer Khan Sagarika Ghatge Luxurious House: क्रिकेटर जहीर खान और शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने हाल ही में अपने फैंस को खुशखबरी दी है. जी हां, शादी के 8 साल बाद सागरिका ने बेटे को जन्म दिया है. जिसकी जानकरी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ऐसे में स्टार्स से लेकर फैंस तक हर कोई कपल को बधाई दे रहा है. ऐसे में चलिए इस खबर में हम आपको जहीर और सागरिका के आलीशान घर के बारे में बताते हैं, जिसकी तस्वीरें देख आप भी हैरान रह जाएंगे. 

Advertisment

आपको बता दें कि जहीर और सागरिका हिंदू और मुस्लिम दोनों ही त्योहारों को बड़े धूमधाम तरीके से मानते हैं. तभी हर साल गुड़ी पड़वा के मौके पर घर के द्वार पर एक विशेष ध्वज, जिसे गुड़ी कहा जाता है और उसे फहराया जाता है. 

ghhbfh

बेहद खूबसूरत है जाहिर और सागरिका का घर 

जहीर और सागरिका के आलीशान अपार्टमेंट को सागरिका ने अपनी बहन नंदिता घाटगे की मदद से डिजाइन किया है. इसमें ऑल-व्हाइट लिविंग रूम से लेकर स्लीक डाइनिंग एरिया तक बेहद खास है. यही वजह है कि जहीर खान और सागरिका घाटगे खान के घर का हर एक कोना खूबसूरत लगता है.

fsfcgxd

जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं लिविंग एरिया में लड़की के फ्रेम वाले कम ऊंचाई वाले सफेद सोफे सजे हुए हैं, जिन पर हल्के नीले और और हरे रंग के कुशन लगे हैं. इस जगह पर रखी हुई लैंप और दूसरी चीजें बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

घर में है एक छोटा सा मंदिर

वहीं जहीर खान और सागरिका के घर एक छोटा सा मंदिर भी है, जिसमें कोल्हापुर की अंबाबाई से लेकर साईं बाबा तक की मूर्ति काफी अच्छे तरीके से रखी हुई है. सागरिका हमेशा दिवाली और अन्य त्योहारों के दौरान अपने सोशल मीडिया पर इस जगह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

xfcxz

वहीं घर को शाही लुक देने के लिए कारपेट का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है. लिविंग रूम और बैडरूम के साथ ही कई हिस्सों में कश्मीरी गलीचा बिछाया है. 

zcgvxv

इसके साथ ही जहीर खान और सागरिका घाटगे ने अपने सोशल मीडिया पर अपने घर को सजाने की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें कपल अपने घर में पेंटिंग्स को अलग-अलग कोनों में लगाता हुआ दिख रहा है.

zxcvxzcv

ये भी पढ़ें: सलमान खान को शख्स ने क्यों दी थी धमकी? अब आरोपी ने किया अपने मकसद का पर्दाफाश

Zaheer Khan Sagarika Ghatge Luxurious House zaheer khan sagarika ghatge became parent sagarika ghatge zaheer khan Sagarika Ghatge latest news in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Zaheer Khan latest entertainment news Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi
Advertisment