सलमान खान को शख्स ने क्यों दी थी धमकी? अब आरोपी ने किया अपने मकसद का पर्दाफाश

Salman Khan Fresh Death Threat: सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा मैसेज भेजने वाले आरोपी के मकसद का खुलासा हो गया है. आइए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Salman Khan deth threaten now police revealed accused motive he inspired by lawrence bishnoi.......

image source social media

Salman Khan Fresh Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को हाल ही में एक बार फिर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला था. जी हां, आरोपी ने ट्रैफिक पुलिस के व्हाइट्स एप नंबर पर मैसेज करके सलमान खान को घर में घुस के मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. जैसे ही मैसेज के बारे जानकारी मिली वैसे ही हर तरफ खलबली मच गई थी. वहीं धमकी देने की वजह का खुलासा हो गया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है धमकी देने की वजह?

Advertisment

आरोपी ने क्यों भेजा था सलमान खान को धमकी भरा मैसेज?

पुलिस की गिरफ्त में आया गुजरात का 26 साल का आरोपी मयंक पांड्या मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. वो वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से इंस्पायर था  और उसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन के जरिए बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान मारने की धमकी भेजी थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, मयंक पांड्या ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि वो अपने इंस्टाग्रम फॉलोअर्स को बढ़ाने का लक्ष्य बना रहा था और लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से सलमान खान को अक्सर मिलने वाली धमकियों से प्रभावित होकर, उसने खुद भी इसी तरह की धमकी भेजना का फैसला किया.

पुलिस ने कही ये बात

बता दें कि डिप्टी पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय कांबले ने बताया कि मैसेज पांड्या के निजी फोन से आया था. आरोपी गुजरत के वडोदरा में रहता है और जूस की दुकान चलाने में अपने माता-पिता की मदद करता है. उसका मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी इतिहास रहा है और वो 2014 से ट्रीटमेंट ले रहा है. 

वहीं अधिकारियों द्वारा वेरिफाइड मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, पांड्या की मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम 2014 में अपने दादा की बिजली के झटके से हुई अचानक मौत के बाद शुरू हुई थी. कथित तौर पर उसके परिवार को उसके द्वारा भेजे गए मैसेज के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी जब तक कि पुलिस उनके घर नहीं पहुंची.

ये भी पढ़ें:  सागरिका घाटगे राज घराने से रखती हैं ताल्लुक, जानिए कैसे धर्म की बेड़ियां तोड़कर मुस्लिम क्रिकेटर जहीर खान से रचाई थी शादी?

Salman Khan death threats Salman Khan Death Threat Case Salman Khan Death Threat Salman Khan Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment