‘जब दुनिया बुरी हो जाती है तब भी चुप रहते हैं’, Yuzvendra Chahal की बहन ने धनश्री वर्मा पर साधा निशाना?

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal: हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बहन केना द्विवेदी ने धनश्री वर्मा पर इनडायरेक्टली निशाना साधते हुए पोस्ट किया है.

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal: हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बहन केना द्विवेदी ने धनश्री वर्मा पर इनडायरेक्टली निशाना साधते हुए पोस्ट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Yuzvendra Chahal sister targets Dhanashree Verma share post on social media

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बहन केना द्विवेदी ने भाई दूज के मौके पर अपने भाई के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने अपने भाई की महिलाओं के प्रति इज्जत और मुश्किल वक्त में उनके शांत स्वभाव की तारीफ की. हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि उनका ये संदेश चहल की एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा पर एक इनडायरेक्ट निशाना था.

Advertisment

'जब दुनिया बुरी हो जाती है, तब भी आप चुप रहते हैं'

केना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आप वो पुरुष हैं जो सच में महिलाओं का सम्मान करते हैं, हर महिला को ‘मैडम’ कहकर संबोधित करते हैं, अपने आस-पास की हर आत्मा की गरिमा की रक्षा करते हैं और जब दुनिया बुरी हो जाती है, तब भी चुप रहते हैं. जब मैं परेशान होकर पूछती हूं कि ‘आप कुछ क्यों नहीं कहते?’, तब आप मुझे याद दिलाते हैं कि कभी-कभी, समय सब कुछ ठीक कर देता है और मौन सबसे ज़ोर से बोलता है.'

Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal

उन्होंने आगे लिखा, 'जो लोग आपके दिल, आपके कैरेक्टर और आपकी आत्मा को जानते हैं, वो आपकी प्रोटेक्टिव एनर्जी और उस गर्मजोशी को महसूस करते हैं जो सभी को सुरक्षित महसूस कराती है. आपने मुझे जो भी सिखाया, हर हंसी और हर सबक के लिए शुक्रिया. मुझे पता है कि मैं गलतियां करूंगी, लेकिन ये भी जानती हूं कि आप हमेशा मुझे सही राह दिखाने के लिए मौजूद रहेंगे.'

धनश्री ने 'राइज़ एंड फ़ॉल' में युजवेंद्र के बारे में की थी बात

दिलचस्प बात ये है कि ये पोस्ट धनश्री वर्मा के 'राइज़ एंड फ़ॉल' शो के खत्म होने के कुछ दिनों बाद आया है. वहीं शो में रहने के दौरान कोरियोग्राफर अपने एक्स पति युजवेंद्र के बारे में बात करती नजर आती थीं. एक एपिसोड में, उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. अपनी सगाई, शादी और आखिरकार अलग होने के बारे में डिटेल में बताया था. एक्टर अर्जुन बिजलानी से बात करते हुए, धनश्री ने बताया था, 'ये प्यार और अरेंज मैरिज दोनों था. इसकी शुरुआत एक अरेंज मैरिज के रूप में हुई थी. असल में, वो बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे, और मैं ऐसी कोई भी प्लानिंग के बारे में नहीं सोच रही थी.'

उन्होंने कहा कि चहल शुरू से ही उनके बारे में श्योर थे, जबकि उन्हें समझाने की जरूरत थी. धनश्री ने कहा था, 'पूरे प्रोसेस में मिले प्यार की वजह से मैं श्योर हो गई. हमने अगस्त में अपनी रोका (सगाई) की और फिर दिसंबर में शादी कर ली. उस दौरान, मैं उनके साथ ट्रैवल करती रही और हम साथ रहे. मुझे उनके बिहेव में हल्के-फुल्के बदलाव दिखाई देने लगे थे. जब लोग किसी चीज को चाहते हैं और जब वो उन्हें मिलती है, तो उनके व्यवहार में बहुत अंतर होता है.'

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या का फूटा गुस्सा, टूटी नीलम संग दोस्ती, फरहाना ने भी कह दी ऐसी बात

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news Entertainment News in Hindi Yuzvendra chahal and dhanshree yuzvendra chahal Yuzvendra Chahal Sister Post Dhanashree Verma news Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal
Advertisment