एक तरफ फिनाले में पहुंची युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स, दूसरी तरफ एक्स पत्नी धनश्री ने की फिर से प्यार करने की बात

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फिनाले में पहुंच गई है. इस बीच क्रिकेटर की एक्स पत्नी ने फिर से प्यार करने को लेकर बात की है.

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फिनाले में पहुंच गई है. इस बीच क्रिकेटर की एक्स पत्नी ने फिर से प्यार करने को लेकर बात की है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
DHANA CHAHAL

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में युजवेंद्र चहल की कलाई में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से क्रिकेटर पंजाब किंग्स के लिए पिछले कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं थे. लेकिन दूसरा क्वालिफायर मैच में उनकी वापसी हो गई और मुंबई इंडियंस को हराकर टीम ने फाइल में जगह बना ली. ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक तरफ जहां चहल जीत के बाद जश्न मना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उनकी एक्स पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) फिर से प्यार करने के लिए तैयार है. 

Advertisment

धनश्री ने अपने करियर पर की बात

कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का जब से युजवेंद्र चहल से तलाक हुआ है, तब से ही वो किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने लाइफ से जुड़ी कई बाते शेयप की. एक इंटरव्यू में धनश्री ने कहा- 'मैं हमेशा से अपने लक्ष्य पर फोकस्ड रही हूं. चाहे डेंटिंस्ट हो या फिर  एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मेरी चीजें हो. जब मैंने डांसिंग में अपना करियर बदला था, अपनी एकेडमी खोली, कोरियोग्राफ करना शुरू किया, तब भी मेरा एटीट्यूड सेम रहा था. मुझे था मेरी क्लास बेस्ट होनी चाहिए. मैं अपने स्टूडेंट्स को इंस्पायर करना चाहती थी. ये सिर्फ डांस स्टेप्स सिखाने के बारे में नहीं था, बल्कि मुझे स्टूडेंट्स को ऑडियंस के सामने खुद को प्रेजेंट करना सिखाना था. ये तभी हो सकता है जब आप फोकस्ड होते हैं.'

फिर से प्यार की तलाश में धनश्री

वहीं, धनश्री ने फिर से प्यार करने की बात पर कहा- 'आप इन चीजों को प्लान नहीं कर सकते. आप पहले से ये तय नहीं कर सकते कि मैं आज या एक साल बाद प्यार में पड़ूंगी. प्यार एक बहुत अलग चीज है. मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि मैं अपनी जिंदगी में आगे क्या देख रही हूं. फिलहाल मैं अपने काम और ग्रोथ पर ध्यान दे रही हूं. मैं खुद को बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करने पर भी फोकस कर रही हूं. अगर नसीब में अच्छा लिखा है तो क्यों नहीं? जिंदगी में प्यार किसे नहीं चाहिए होता? फिलहाल मैं अपने करियर पर फोकस कर रही हूं.' बता दें, तलाक के बाद जहां युजवेंद्र चहल की आरजे महवश संग अफेयर की चर्चा हो रही है तो वहीं धनश्री करियर पर फोकस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- PBKS vs MI: IPL फिनाले में पहुंचते ही खुशी से झूमी प्रीति जिंटा, पंजाब के इस खिलाड़ी को मार दी आंख

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi pbks-vs-mi yuzvendra chahal latest entertainment news latest news in Hindi Dhanashree Dhanashree Verma news मनोरंजन न्यूज़ Dhanashree and Yuzvendra latest news yuzvendra chahal punjab kings
      
Advertisment