रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश के 'फैन' हुए युजवेंद्र चहल, हार्ट वाला पोस्ट शेयर कर बांधे तारीफों के पुल

Yuzvendra Chahal-Rj Mahvash: युजवेंद्र चहल ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने खुद को आरजे का फैन बताया है.

Yuzvendra Chahal-Rj Mahvash: युजवेंद्र चहल ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश के लिए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने खुद को आरजे का फैन बताया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
chachal

Yuzvendra Chahal-Rj Mahvash

Yuzvendra Chahal-Rj Mahvash: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का धनश्री (Dhanashree) से तलाक के बाद आरजे महवश (RJ Mahvash) संग नाम जुड़ रहा है. जब से दोनों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में साथ देखा गया, तब से ही दोनों के अफेयर की चर्चा होने लगी. वहीं, दोनों एक दूसरे के पोस्ट भी करते रहते हैं. अब हाल ही में युजवेंद्र ने महवश के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने खुद को आरजे का फैन बताया है. 

Advertisment

चहल ने शेयर किया हार्ट वाला पोस्ट

युजवेंद्र चहल ने आरजे महविश के लिए इंस्टाग्राम पर जो स्टोरी लगाई है, उसमें उन्होंने हार्ट बनाया है. दरअसल, हाल ही में आरजे महवश की वेब सीरीज 'प्यार पैसा और प्रॉफिट' रिलीज हुई है. जिसे चहल ने देखा और भी उसका रिव्यू शेयर किया है. चहल ने अपनी स्टोरी पर सीरीज से महवश के सीन की वीडियो शेयर की है और कैप्शन में लिखा- 'प्यार पैसा प्रॉफिट देखने के बाद फैन बन गया हूं.' साथ ही उन्होंने ब्लू हार्ट इमोजी बनाकर आरजे महवश को टैग भी किया है. वहीं, अब क्रिकेटर का ये पोस्ट  सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

yuzi

कैसे उड़ी अफेयर की अफवाह

दरअसल, युजवेंद्र चहल का एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री संग तलाक हो गया है. जब दोनों के रिश्ते में चल रहे दरार को लेकर खबरें आ रही थी, उसी बीच क्रिकेटर का नाम आरजे महवश संग जुड़ने लगा. दोनों के अफेयर ने तूल तब पकड़ा जब दोनों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में साथ देखा गया, तब से ही दोनों के अफेयर की चर्चा तेज होने लगी.  वहीं, अब तलाक के बाद से युजवेंद्र महवश पर प्यार लुटाते रहते हैं. 
हालांकि आरजे महवश खुद को सिंगल बताती है और दोनों ने ही इस रिश्ते को अब तक कंफर्म नहीं किया है और एक दूसरे को दोस्त बताते हैं.

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर का हाथ थामे कान्स के रेड कार्पेट पर चले ईशान खट्टर, लोगों को याद आए 'धड़क' के पार्थवी और मधू

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन न्यूज़ RJ Mahvash rj mahvash yuzvendra chahal
      
Advertisment