जान्हवी कपूर का हाथ थामे कान्स के रेड कार्पेट पर चले ईशान खट्टर, लोगों को याद आए 'धड़क' के पार्थवी और मधू

Janhvi Kapoor-Ishaan Khattar: कान्स 2025 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने रेड कार्पेट पर एक साथ डेब्यू किया. दोनों को साथ में देख लोगों को 'धड़क' के पार्थवी और मधू याद आ गए.

Janhvi Kapoor-Ishaan Khattar: कान्स 2025 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने रेड कार्पेट पर एक साथ डेब्यू किया. दोनों को साथ में देख लोगों को 'धड़क' के पार्थवी और मधू याद आ गए.

author-image
Sezal Thakur
New Update
janhvi ishaan

Janhvi Kapoor-Ishaan Khattar

Janhvi Kapoor-Ishaan Khattar: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत एक साथ साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' से की थी. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया था. वहीं, दोनों के अफेयर के चर्चे पर सुनने को मिले थे. अब एक बार फिर ये जोड़ी  ‘होमबाउंड’ (Homebound) में एक साथ नजर आने वाली है, जिसके प्रीमियर के लिए दोनों स्टार्स कान्स 2025 (Cannes 2025) में पहुंचे. कान्स के रेड कार्पेट पर जान्हवी और ईशान ने एक साथ एंट्री ली. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Advertisment

ईशान ने थामा जान्हवी का हाथ

कान्स 2025 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने रेड कार्पेट पर एक साथ डेब्यू किया. दोनों स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं, एक तस्वीर में जान्हवी पोज दे रही हैं और ईशान हसानी का हाथ पकड़र उन्हें ले जा रहे हैं. जहां जान्हवी लाइट पिंक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. तो वहीं ईशान ने डार्क रेड कलर का आउटफिट पहना था. कोट और पैट में ईशान का लुक बेहद रॉयल लग रहा था. वहीं, सालों बाद दोनों को साथ देख लोगों को धड़क के पार्थवी और मधू की याद आ गई. बता दें, फिल्म धड़क में जान्हवी का नाम पार्थवी तो ईशान का नाम मधू था.

‘होमबाउंड’ में फिर मचाएंगे धमाल

बता दें कि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए कान्स फेस्टिवल में पहुंचे हैं.  फिल्म के कुछ पोस्टर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. 'होमबाउंड' की कहानी के बारे में बताए तो इसमें  छोटे से गांव में रहने वाले दो बचपन के दोस्तों के बारे में दिखाया गया है, जो पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं. हालांकि, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे उनके रिश्ते में खट्ठास आने लगती है और उनका रिश्ता टूटने लगता है
फिल्म में जाह्नवी और ईशान के अलावा विशाल जेठवा शालिनी वत्स, तुषार फुल्के और पंकज दुबे भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म को नीरज घेवन ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जोहर हैं. 

ये भी पढ़ें-  मां श्रीदेवी को हर कदम पर कॉपी करती हैं जान्हवी कपूर, कान्स डेब्यू में भी मम्मी जैसा लुक किया रिक्रिएट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news latest news in Hindi Ishaan Khattar Dhadak Dhadak movie मनोरंजन न्यूज़ Cannes 2025 janhvi kapoor cannes
      
Advertisment