मां श्रीदेवी को हर कदम पर कॉपी करती हैं जान्हवी कपूर, कान्स डेब्यू में भी मम्मी जैसा लुक किया रिक्रिएट

Janhvi Kapoor Cannes Look: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कान्स में अपना डेब्यू कर लिया है. जब जान्हवी रेड कार्पेट पर पहुंची तो उनका लुक देख लोगों को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई.

Janhvi Kapoor Cannes Look: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने कान्स में अपना डेब्यू कर लिया है. जब जान्हवी रेड कार्पेट पर पहुंची तो उनका लुक देख लोगों को उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
janhvi Cannes

Janhvi Kapoor-Sri Devi

Janhvi Kapoor Cannes Look: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दुनियाभर के फेमस सेलिब्रिटीज पहुंच रहे हैं. जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला समेत बॉलीवुड से भी कई स्टार्स ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया. इस बीच एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने भी कान्स में अपना डेब्यू (Janhvi Kapoor Cannes Debut) कर लिया है. जब जान्हवी रेड कार्पेट पर पहुंची तो हर कोई उनका आउटफिट देख हैरान रह गया. एक ओर जहां हसीना के लुक की चर्चा हो रही है. तो वहीं, दूसरे ओर लोगों को उनका लुक देखकर उनकी मां श्रीदेवी की याद आई. 

Advertisment

जान्हवी कपूर का कान्स लुक

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) के कान्स डेब्यू लुक की बात करें तो हसीना ने देसी और विदेशी लिबास का खूबसूरत फ्यूजन फ्लॉन्ट किया. उन्होंने लहंगे के साथ कॉर्सेट पहना और सिर पर पल्लू कैरी किया था. एक्ट्रेस के लिए डिजाइनर तरुण तहिलियानी का गुलाबी शेड का लॉन्ग ट्रेन वाला हैंडवुवन फिशकट लहंगा खास  बनारस में बनाया गया. जिसमें जान्हवी किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं. वहीं, हसीना ने गले में व्हाइट पर्ल की ज्वैलरी पहनी थी, जो उनके लुक को और भी ज्यागा खूबसूरत बना रही थी. मेकअप की बात करें तो हमेशा कि तरह जान्हवी ने ग्लोइंग मेकअप किया था जिसमें उन्होंने डार्क लीप सेड लगाया था. 

जान्हवी ने मम्मी जैसा लुक किया रिक्रिएट

janhvi  sri

जान्हवी कपूर का लुक देख लोगों को एक्ट्रेस की मां श्रीदेवी (Sri Devi) की याद आ गई. क्योंकि कुछ इस तरह का सिर पर पल्लू वाला लुक श्रीदेवी ने भी कैरी किया था. ऐसे में दोनों मां-बेटी के आउटफिट की फोटो साथ में वायरल हो रही है. लोगों का कहना है कि हसीना ने अपनी मां का लुक रिक्रिएट किया है. बता दें, ये पहली बार नहीं है जब जान्हवी ने अपनी मां जैसा लुक कॉपी किया हो, कई मौके पर हसीना ऐसा कर चुकी हैं. बता दें. जान्हवी कान्स में अपनी फिल्म ‘होमबाउंड’ के लिए पहुंची. उनके साथ होमबाउंड की पूरी कास्ट भी नजर आई. एक्टर  ईशान खट्टर,  फिल्म के डायरेक्टर नीरज घेवन ने भी रेड कार्पेट पर जान्हवी के साथ एंट्री ली.

ये भी पढ़ें- मुस्लिम दोस्त के लिए मंदिर में की पूजा, गंदी हरकत करते हुए वीडियो हुआ वायरल, विवादों में रही सुपरस्टार की जिंदगी

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi janhvi Kapoor latest entertainment news latest news in Hindi Sri Devi मनोरंजन न्यूज़ Cannes 2025 janhvi kapoor cannes
      
Advertisment