/newsnation/media/media_files/2025/05/21/Sj1spofeIgjJlfq0mv2L.jpg)
South Superstar Controversy: मनोरंजन जगत में कई ऐसे स्टार्स है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज किया है. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जिनका विवादों से गहरा नाता रहा है. आज हम बात करने जा रहे हैं, साउथ के दिग्गज सुपरस्टार मोहनलाल की, जो अक्सर किसी न किसी वजह के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. एक्टर को 5 बार नेशनल अवॉर्ड और 9 बार स्टेट अवॉर्ड, पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. मोहनलाल ने 400 से ज्यादा फिल्मों में काम काम किया है, लेकिन एक्टर विवादों में घिरे रहते हैं. 21 मई को मोहनलाल अपना 65वां जन्मदिन (Mohanlal Birthday) मना रहे हैं, ऐसे में जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े विवादों के बारे में.
मुस्लिम दोस्त के लिए मंदिर में की पूजा
हाल ही में मोहनलाल अपनी फिल्म एल2: एम्पुरान को लेकर विवादों में फंस गए थे. फिल्म में 2002 में हुए गुजरात दंगों को दिखाया गया, ऐसे में कई दंगों के सीन्स पर विवाद खड़ा हो गया. जिसे लेकर एक्टर ने माफी मांगी और उन सीन्स को फिल्म से हटाया गया. इससे पहले एक्टर एक बार अपने मुस्लिम दोस्त के लिए मंदिर में पूजा करने को लेकर भी बुरी तरह फंसे थे. मोहनलाल ने सबरीमाला में अपनेदोस्त ममूटी के लिए प्रार्थना की थी. जैसे ही मंदिर की रिसीप्ट वायरल हुई, तो हिंदू-मुस्लिम धर्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था. ऐसे में एक्टर ने कहा था कि ममूटी उनके भाई जैसे हैं, उनके लिए प्रार्थना करने में क्या बुराई है? वह ठीक हैं.
गंदी हरकत करते हुए वीडियो हुआ था वायरल
वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो भी खूब वायरल (Mohalal Controversy) हुआ था. जिसमें मोहनलाल को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ऑडियंस सीट पर बैठे हुए देखा गया था. वहीं, स्टेज परएक्ट्रेस श्रुति हसन अपनी परफॉर्मेंस के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. वीडियो में मोहनलाल और उनके साथियों ने श्रुति के डांस को देखते हुए गंदी हरकत की थी. मोहनलाल ने अपने हाथों से सेक्सुअल इशारे किए थे, जिसके बाद एक्टर की खूब आलोचना की गई थी. वीडियो देखकर कई लोगों ने मोहनलाल की हरकतों की निंदा करते हुए उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग भी की थी.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की 'बैड गर्ल' पर लगा था पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप, एक गलती की वजह से हुई दर्दनाक मौत