धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल को आते थे सुसाइड के ख्याल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश बनी सहारा

Yuzvendra Chahal On Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक के बाद पहली बार बताया कि उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आता था और इस दौरान उनके दोस्तों और परिवार ने उन्हें संभाला.

Yuzvendra Chahal On Divorce: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से तलाक के बाद पहली बार बताया कि उन्हें सुसाइड करने का ख्याल आता था और इस दौरान उनके दोस्तों और परिवार ने उन्हें संभाला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal Photograph: (Social Media)

Yuzvendra Chahal On Divorce: यूट्यूबर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree verma) और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का इस शाल की शुरुआत में  तलाक हो गया था. जिसके बाद चहल को सोशल मीडिया पर लोगों ने धोखेबाज का टैग दिया था और खूब ट्रोल भी किया था. अब हाल ही में चहल ने अपने तलाक और चीटर कहलाने को लेकर चुप्पी तोड़ी है. इस दौरान चहल ने अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में भी बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा?

Advertisment

तलाक को लेकर क्या बोले युजी?

राज शमानी के पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने तलाक पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- 'ये काफी समय से चल रहा था. हमने फैसला किया कि हम लोगों को नहीं बताना चाहते. कौन जानता था अगर ये नहीं होता तो? शायद कुछ और ही सीन बनता. 'हमने फैसला किया कि जब तक हम उस मोड़ पर ना पहुंच जाएं, जहां से लौटना नामुमकिन हो, तब तक हम इस बारे में बात नहीं करेंगे. हम सोशल मीडिया पर नॉर्मल कपल की तरह रहेंगे.' शादी टूटने की वजह बताते हुए चहल ने कहा- 'एक रिश्ता समझौते की तरह होता है. अगर एक गुस्सा हो जाए तो दूसरे को सुनना पड़ता है. कभी-कभी दो लोगों की सोच या स्वभाव नहीं मिलता.'

'मैं धोखेबाज नहीं हूं'- चहल

यजुवेंद्र चहल ने आगे कहा- 'तलाक के बाद कई लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा, लेकिन मैं धोखेबाज नहीं हूं. मुझसे ज्यादा वफादार इंसान नहीं मिलेगा.'जो लोग मेरे करीब हैं मैं उनके लिए दिल से सोचता हूं. मैंने हमेशा दिया है, कभी कुछ मांगा नहीं. मेरी दो बहनें हैं. मुझे पता है कि महिलाओं का सम्मान कैसे करना है.मुझे दिक्कत तब हुई जब लोगों ने पूरी कहानी जाने बिना मुझे जज किया. आप किसी को किसी दूसरे इंसान के साथ देखते ही उसका नाम जोड़ देते हो. मैं जवाब देने के लिए सही वक्त का इंतजार कर रहा था. करीब 4-5 महीने तक डिप्रेशन में रहा. जो लोग मेरे करीब हैं उन्हें पता है कि मुझे एंग्जाइटी अटैक आते थे. '

क्रिकेटर को आए सुसाइड के ख्याल

यजुवेंद्र चहल ने आगे उन्होंने बताया कि तलाक के बाद उनकी मेंटल हेल्थ खराब हो गई थी. युजी ने कहा- 'मैरिड लाइफ में चल रही दिक्कतों की वजह से क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था.क्योंकि क्रिकेट खेलते वक्त भी दिमाग में 100 चीजें चला करती थीं. मैंने सहानभूति लेने के लिए कभी किसी से कुछ नहीं कहा. पर हां मैं इतना परेशान था कि कई बार सुसाइड का ख्याल आया.' चहल ने आगे ये भी बताया कि इन सब से बाहर निकलने में उनके परिवार और दोस्तों ने उनका साथ दिया. चहल ने कहा- 'मेरा परिवार, मेरे दोस्त, महवश मेरे साथ थे, उन सब ने मेरा ख्याल रखा.' बता दें, इन दिनों चहल का नाम आरजे महवश (RJ Mahvash) जंग जुड़ रहा है. हालांकि दोनों एक दूसरे को बस दोस्त ही बताते हैं. 

ये भी पढ़ें- डिटॉल की बोतल में शराब भरकर पीती थीं ये एक्ट्रेस, सिर्फ 2 रुपये के लिए पति ने तोड़ दिया था दिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi yuzvendra chahal latest entertainment news latest news in Hindi Yuzvendra Chahal Divorce Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal मनोरंजन न्यूज़ Yuzvendra Chahal Rj Mahvash
      
Advertisment