Yuzvendra Chahal And Dhanashree Varma: कुछ समय से इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, दोनों ने बीते दिन गुरुवार को तलाक ले लिया है, लेकिन इसी बीच ये खुलासा हुआ है कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र तलाक से पहले ही 3 साल से अलग रह रहे थे. बता दें, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि ये बात वकील की तरफ से कोर्ट में दायर याचिका में कही गई है.
वकील नितिन कुमार गुप्ता ने बताया कि फैमिली कोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आपसी सहमति से तलाक वाली सयुंक्त याचिका को स्वीकार कर लिया गया है. जी हां, उनकी शादी 2020 में हुई थी, लेकिन उनकी याचिका के मुताबिक वो जून 2022 में अलग हो गए थे.
कोर्ट ने माफ किया कूलिंग पीरियड
आपको बता दें कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक की याचिका दायर करने के बाद पति-पत्नी को 6 महीने का कूलिंग पीरियड दिया जाता है. हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के कूलिंग पीरियड को भी माफ़ कर दिया. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों ने सयुंक्त याचिका में मांग की थी कि उनके केस में कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ कर दिया जाए, क्योंकि उन्होंने आपसी सहमति से तलाक के लिए आवेदन किया है.
वकील नितिन कुमार गुप्ता ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तरफ से दायर याचिका पर बात करते हुए बताया कि फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक की संयुक्त याचिका को स्वीकार कर लिया है. वहीं साल 2020 में कोविड के दौरान उनकी शादी हुई थी और उनकी याचिका के अनुसार वो जून 2022 में अलग हो गए थे.
ये भी पढ़ें: 'हम लोग बहुत खुश हैं', आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट पर आया एक्टर की बहन निखत का रिएक्शन