/newsnation/media/media_files/2025/03/21/QJfPUNTi7YacJYq6YJ7P.jpg)
Image Source Social Media
Nikhat Khan On Aamir Khan-Gauri Spratt: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. जी हां, जहां एक्टर ने कुछ ही समय पहले अपने प्री-बर्थडे के मौके पर दुनियाभर के सामने ये खुलासा किया था कि उन्हें नया प्यार मिल गया है और वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं, वहीं अब उनकी बहन, एक्ट्रेस और निर्माता, निखत खान हेगड़े ने भी गौरी स्प्रैट को लेकर कई बातें कहीं हैं. इसके साथ ही निखत ने भाई की गर्लफ्रेंड की तारीफ भी की है.
निखत ने आमिर और गौरी स्प्रैट को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि हाल ही में आमिर खान की बहन निखत खान हेगड़े ने एक इंटरव्यू में अपने भाई की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट की जमकर तारीफ़ की है. जी हां, इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई आमिर खान के साथ गौरी के रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की है. निखत खान ने इंटरव्यू में कहा, 'हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वो बहुत अच्छी इंसान हैं और हम चाहते हैं कि ये दोनों लोग हमेशा हमेशा खुश रहे'.
Gauri and I are in a serious and committed relationship: #AamirKhanpic.twitter.com/QcektCuVDA
— MovieBuzz (@MoviesUpdatez) March 16, 2025
कौन हैं आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?
बता दें, गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की एहने वाली हैं और वो पेशे से फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. वही उनकी मां रीटा स्प्रैट का बेंगलुरु में एक सैलून था. गौरी ने अपनी पढ़ाई ब्लू माउंटेन स्कूल से की है और बाद में लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन और फोटोग्राफी का कोर्स किया. इसके अलावा मौजूदा समय में वो मुंबई BBlunt सैलून चला रही हैं.
ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की पहली पत्नी नहीं हैं Alia Bhatt? एक्टर ने खुद किया रिवील