Ranbir Kapoor की पहली पत्नी नहीं हैं Alia Bhatt? एक्टर ने खुद किया रिवील

Ranbir Kapoor- Alia Bhatt: हाल ही में रणबीर कपूर ने ये खुलासा किया है कि आलिया भट्ट उनकी पहली पत्नी नहीं है? आइए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला?

Ranbir Kapoor- Alia Bhatt: हाल ही में रणबीर कपूर ने ये खुलासा किया है कि आलिया भट्ट उनकी पहली पत्नी नहीं है? आइए हम आपको बताते हैं क्या है ये पूरा मामला?

author-image
Uma Sharma
New Update
ranbir kapoor alia...

Image Source Social Media

Ranbir Kapoor- Alia Bhatt: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल्स में से एक हैं. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और दोनों अपनी छोटी सी फैमिली में काफी खुश हैं. वहीं फैंस भी इस कपल को एक साथ देखकर काफी खुश हो जाते हैं और अपना खूब प्यार लुटाते हैं. इसी बीच अब रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह गया है. जी हां, रणबीर ने बताया कि एक लड़की पंडित जी को साथ में लेकर आई थी उनसे शादी करने के लिए. आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है ये पूरा मामला?

Advertisment

आलिया भट्ट नहीं हैं रणबीर की पहली पत्नी? 

आपको बता दें कि रणबीर कपूर की छोटी सी फैमिली में उनकी पत्नी आलिया भट्ट, बेटी राहा कपूर और उनकी मां नीतू कपूर हैं. एक्टर ने आलिया भट्ट से कुछ साल डेटिंग करने के बाद  अप्रैल 2022 में शादी की थी. साथ ही उसी साल कपल ने अपने बेटी राहा का वेलकम भी किया था. लेकिन अब रणबीर कपूर ने ये खुलासा किया है कि आलिया भट्ट उनकी पहली पत्नी नहीं है?

महिला ने रणबीर के बंगले के गेट से की थी शादी

बता दें, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने बताया कि 'मैं इसे पागलपन नहीं कहूंगा क्योंकि इसका इस्तेमाल निगेटिव तरीके से किया जाता है, लेकिन मुझे याद है कि मेरे शुरुआती सालों में, एक लड़की थी और मैं उससे कभी नहीं मिला, लेकिन मेरे वॉचमैन ने मुझे बताया कि एक महिला पंडित के साथ उनके बंगले में आई थी और घर के गेट से शादी कर ली. जिस घर में अपने माता पिता के साथ रहता था, गेट पर कुछ टिका और कुछ फूल थे.' रणबीर ने कहा, 'मैं उस समय शहर से बाहर था, मैं अभी तक अपनी पहली पत्नी से नहीं मिला हूं,  इसलिए मैं किसी समय आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं. 

ये भी पढ़ें: Birthday Special: पैदा होते ही ये मशहूर एक्ट्रेस अस्पताल में हो गई थीं एक्सचेंज, अब हैं बाॅलीवुड की बड़ी स्टार

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ranbir Kapoor Alia Bhatt latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Alia Bhatt and Ranbir Kapoor House Alia Bhatt ranbir kapoor news alia bhatt and ranbir kapoor wedding alia bhatt ranbir kapoor love story alia bhatt Ranbir Kapoor marriage
      
Advertisment