Birthday Special: पैदा होते ही ये मशहूर एक्ट्रेस अस्पताल में हो गई थीं एक्सचेंज, अब हैं बाॅलीवुड की बड़ी स्टार

Rani Mukerji Exchanged After Birth: हम आपको बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जो पैदा होते ही हॉस्पिटल में एक्सचेंज हो गईं थीं. आइए आपको बताते हैं, उनका नाम.

Rani Mukerji Exchanged After Birth: हम आपको बताने वाले हैं उस एक्ट्रेस के बारे में, जो पैदा होते ही हॉस्पिटल में एक्सचेंज हो गईं थीं. आइए आपको बताते हैं, उनका नाम.

author-image
Uma Sharma
New Update
Rani Mukerji Birthday

Image Source Social Media

Rani Mukerji Exchanged After Birth: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने कई ऐसे किस्से फैंस के साथ शेयर किए हैं, जिन्हें सुनकर हर किसी को हैरान हो जाती है. ऐसे में हम भी आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वो पैदा हुईं थीं, तो वो हॉस्पिटल में एक्सचेंज हो गईं थीं. तो आइए हम आपको बताते हैं इस एक्ट्रेस का नाम और उनका ये दिलचस्प किस्सा. 

Advertisment

ये हैं वो एक्ट्रेस

दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि, बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हैं. जी हां, उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और खूबसूरती से हर किसी के दिल पर राज किया है. रानी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, जो लोगों को अब भी काफी पसंद हैं. वहीं हर कोई ये बात जानता है कि रानी मुखर्जी अकेले अपने दम पर किसी भी फिल्म को हिट कराने का दम रखती हैं. 

जन्म के समय हो गईं थीं एक्सचेंज

शुक्रवार 21 मार्च को रानी मुखर्जी अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में हम आपको उनके उस किस्से के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने अपने पैदा होने को लेकर शेयर किया था. दरअसल, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जन्म के समय वो एक दूसरी फैमिली से एक्सचेंज हो गई थीं.

'मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ'

रानी मुखर्जी ने बताया था कि, 'जब मैं पैदा हुई थीं तो मैं एक पंजाबी फैमिली के रूम में फंस गई थीं. तब मेरी मां मुझे वहां से लेकर आई.' एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मेरी मां ने उस बच्चे को देखा तो उन्होंने कहा ये मेरा बच्चा नहीं है. मा ने कहा मेरा बच्चा ढूंढकर लाओ.'

रानी ने आगे कहा, 'जब मेरी मां ने मुझे ढूंढ़ना शुरू किया तो उन्हें एक पंजाबी फैमिली मिली जिन्हें आठवीं बार बेटी हुई थी. मैं वहां पर थी. अब भी वो लोग कई बार मजाक करते हैं कि तुम पंजाबी हो. मेरी ही गलती से तुम मेरे परिवार में आ गई हो.

ये भी पढ़ें: 'दूसरे के पैसों पर हक न जताएं', युजवेंद्र चहल ने 4.75 करोड़ एलिमनी देते ही धनश्री को सरेआम मारा ऐसा ताना?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Rani Mukerji हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi rani mukerji movies Rani Mukerji best film Rani Mukerji interview Rani Mukerji career journey Rani Mukerji news Rani Mukerji Aditya Chopra Rani Mukerji films Rani Mukerji Birthday happy birthday rani mukerji Bollywood Actress Rani Mukerji
      
Advertisment