Jyoti Malhotra family: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ज्योति और कई लोग मिलकर पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी दे रहे थे. फिलहाल लगातार ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ज्योति से इस मामले को लेकर पूछताछ जारी है और उसके तमाम नंबर खंगाले जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको ज्योति मल्होत्रा के खानदान के बारे में बताने जा रहे हैं.
जानिए ज्योति मल्होत्रा के परिवार के बारे में
ज्योति मल्होत्रा का परिवार पाकिस्तानी था. लेकिन आजादी के बाद वह पाकिस्तान के बहावलपुर से आकर पंजाब के फरीदकोट में बस गए. बाद में वह हिसार आकर रहने लगे थे. ज्योति का परिवार पढ़ा-लिखा और उसके दादा के अलावा ताऊ व चाचा सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं. देश की आजादी के बाद काफी परिवार भारत में लौट आए थे. उसमें ज्योति का परिवार था. चाचा खुशहाल के मुताबिक फरीदकोट में उनका परिवार करीब पांच साल तक रहा था. इस दौरान ज्योति मल्होत्रा के दादा काम करते और परिवार को पालते थे. बाद में पिता परिवार सहित हिसार में बसने के लिए आ गए.
दादा-चाचा करते थे सरकारी नौकरी
वहीं हरियाणा में आने के बाद ज्योति मल्होत्रा के दादा चंद्रभान हिसार के सिविल अस्पताल के सीएमओ कार्यालय में सुपरिटेंडेंट की नौकरी करते थे बाद में वह रोहतक से रिटायर हुए. वहीं ज्योति मल्होत्रा के चाचा भी बिजली बोर्ड से रिटायर हुए. हालांकि ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे. खबरों की माने तो ज्योति मल्होत्रा के माता-पिता 20 साल पहले तलाक लेकर अलग हो गए थे. वहीं घर की इकलौती बेटी हैं उनका एक भाई भी है.
पिता के बेटी को लेकर कही ये बात
जासूसी के शक में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा के पिता को जब इस बात की खबर मिली तो उन्होंने कहा, उनकी बेटी का कोई कसूर नहीं है. उसे बिना वजह फंसाया जा रहा है. मैं अभी उससे मिलकर आया हूं, उसने यही कहा कि कोई गलत काम नहीं किया. फिलहाल ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उसका लिखित कबूलनामा भी दर्ज किया गया है. जांच अब आर्थिक क्राइम ब्रांच हिसार को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें- Jyoti Malhotra के बाद अब इस यूट्यूबर पर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप? डर से प्राइवेट किया अकाउंट