भारत से गद्दारी करने वाली Jyoti Malhotra कौन सा धर्म करती है फॉलो? जानिए जासूस की सच्चाई

Jyoti Malhotra Religion: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है, इसके बाद से वह लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच आइए जानते हैं कि ज्योति मल्होत्रा कौन सा धर्म फॉलो करती थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
1874208-whatsapp-image-2025-05-17-at-184254

ज्योति मल्होत्रा कौन सा धर्म करती है फॉलो?

Jyoti Malhotra Religion: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है. ज्योति के अलावा कई लोग भी पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी देने को लेकर पकड़े गए हैं. हालांकि इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हैं. कहा जा रहा है कि शानदार और लग्जरी लाइफ जीने के शौक ने उसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए मजबूर कर दिया. करीब 14 साल पहले कोचिंग इंस्टीट्यूट में बतौर रिसेप्शनिस्ट ज्वॉइन करने वाली ज्योति आज अपने एक-एक पोस्ट से लाखों की कमाई करती है. 

Advertisment

सोशल मीडिया से करती थी खूब कमाई

बता दें कि ज्योति के इंस्टाग्राम पर 1.37 लाख फॉलोअर्स थे. हालांकि अब उसका इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया है. इंस्टा के अलावा वह स्नैपचैट पर भी एक्टिव थीं. वो यूट्यूब पर Travel with Jo नाम से चैनल चलाती थीं. इस चैनल पर वो ट्रैवल वीडियो डालती थी. जिसमें उसने अटारी-वाघा बॉर्डर से लेकर पहलगाम, राम मंदिर, पाकिस्तान तक के घूमने के वीडियोज पोस्ट किए हुए हैं. ज्योति के यूट्यूब पर 4 लाख के करीब सब्सक्राइबर थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्योति यूट्यूब से मंथली 83,000 से 4.98 लाख तक कमाई करती थी. वो ब्रांड प्रमोशन भी करती थी. वो एक पोस्ट का 20,000 से 50,000 रुपये चार्ज करती थी. 

पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों में कर चुकी है दर्शन 

वहीं ज्योति के वीडियो में कई मंदिर और धार्मिक स्थानों के ब्लॉग शामिल है. खासकर वह पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में ज्यादा जाती थी और वीडियो बनाकर शेयर करती थी. वो दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत से गद्दारी करने वाली जासूस कौन सा धर्म फाॅलो करती थी? नहीं तो आइए आपको बताते हैं जासूस की इस सच्चाई के बारे में. 

कौन सा धर्म करती है फॉलो?

बता दें कि ज्योति मल्होत्रा हिंदू धर्म फॉलो करती हैं. उनका सरनेम मल्होत्रा है, जो कि पंजाबी खत्री कम्युनिटी से बिलॉन्ग करता है. ज्योति के सोशल मीडिया पर लिखे बायो के मुताबिक वो खुद को पुराने ख्यालों की मॉडर्न लड़की बताती थी.  फिलहाल पाकिस्तान कनेक्शन के मामले में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ की जा रही है. उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है. हिसार पुलिस की आईटी सेल और साइबर ब्रांच की टीमें मिलकर ज्योति के लैपटॉप, मोबाइल फोन और उसके बैंक खातों , विदेश यात्राओं की गहराई से जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- 'मरने से पहले मेरे बेटे को किया था काॅल', जिया खान की मौत के सालों बाद जरीना बहाव ने किया नया खुलासा

latest entertainment news Entertainment News in Hindi Jyoti Malhotra Religion Jyoti Malhotra ISI Agent Arrest jyoti malhotra Jyoti Malhotra Story jyoti malhotra youtuber Jyoti Malhotra News spy Jyoti Malhotra youtuber jyoti malhotra Pak Spy Jyoti Malhotra
      
Advertisment