जब भुवन बाम ने OYO पर मत्था टेकने की कही थी बात, 14 साल के रिलेशन पर उठने लगे सवाल

Bhuvan Bam on OYO: इन दिनों भुवन बम को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो OYO के बारे में बात करते दिखें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bhuvan

Image Source- Social Media

Bhuvan Bam on OYO: फेमस यूट्यूबर, कॉमेडियन, एक्टर, सिंगर, राइटर और कंपोजर भुवन बाम (Bhuvan Bam) एक ऐसा नाम है, जो आज के दौर पर हर किसी की जुबां पर रहता है. अपनी कॉमोडी वीडियोज से लोगों के दिलों पर राज करने वाले भुवन ने अब एक्टिंग में भी कदम कर दिया है और उनकी वेब सीरीज ताजा खबर को दर्शकों ने खूब प्यार किया था. लेकिन इन दिनों भुवन को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो OYO के बारे में बात करते दिखें.

Advertisment

OYO को लेकर क्या बोले भुवन

दरअसल, भुवन का जो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यूट्यूबर OYO के ऑनर रितेश अग्रवाल के शो ‘द इमपॉसिबल शो’ में नजर आ रहे हैं. इस शो में भुवन ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजों के बारे में बात की थी. इस दौरान उन्होंने ये बताया कि जब वो कॉलेज में थे तो कई बार ओयो जा चुके हैं. भुवन वीडियो में कहते दिख रहे हैं- 'मैं भी कॉलेज के दिनों में कई बार ओयो में मत्था टेक चुका हूं.' इसके बाद रितेश कहते हैं, 'बहुत बहुत धन्यवाद, ओयो में कोई रिस्क नहीं है.' फिर भुवन कहते हैं, 'एक्जैक्टली, उस टाइम डर लगता है. आपको पता है मैं कैसा हूं दसवीं बार भी डर लग रहा था।. मैं बहुत दूर जाता था यार, घर से बहुत दूर जाता था मैं.'

भुवन को ट्रोल कर रहे यूजर

वहीं, भुवन का ये वीडियो वायरल होते हुए लोग उनके बयान पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'ये सब के असली चेहरे अब दिख रहे हैं धीरे धीरे.' दूसरे ने लिखा, 'कूल बनने के चक्कर में 14 साल के रिलेशन वाली बंदी की इज्जत उछाल दी.' तीसरे ने लिखा- 'दो दिन पहले इसकी रील देखी थी जिसमें ये कह रहा था कि मैं बंदी के बारे में 4 लोगों में डिस्कस नहीं करना चाहता.' बता दें, भुवन बाम 14 साल से एक प्राइवेट रिलेशन में हैं उन्होंने ना तो अपनी गर्लफ्रेंड की फोटो शेयर की है और ना ही कभी उनका नाम रिवील किया है. वहीं अब लोग उनसे इसी बात को लेकर सवाल कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 'मास्टरशेफ' की ड्रेस पहने तेजस्वी प्रकाश ने मनाई शिवाजी महाराज की जयंती, ढोल-नगाड़ों में जमकर नाची एक्ट्रेस

latest news in Hindi Oyo Bhuvan Bam Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment