'मास्टरशेफ' की ड्रेस पहने तेजस्वी प्रकाश ने मनाई शिवाजी महाराज की जयंती, ढोल-नगाड़ों में जमकर नाची एक्ट्रेस

Tejasswi Prakash Celebrate Shivaji Maharaj Jayanti: टीवी की फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाई. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ढोल-नगाड़ों में जमकर नाचती नजर आ रही हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
shivaji maharaj jayanti

Image Source- Viral Bhayani Instagram

Tejasswi Prakash Celebrate Shivaji Maharaj Jayanti: हर साल 19 फरवरी को मराठा सम्राट छत्रपती शिवाजी महाराज जी की जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025) मनाई जाती है. इस साल  395वीं जयंती है और खासतौर पर महाराष्ट्र में लोग इसे काफी धूमधाम से मनाते हैं. इस बीच टीवी की फेमस एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश  (Tejasswi Prakash) ने भी शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाई. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ढोल-नगाड़ों में जमकर नाचती नजर आ रही हैं. 

Advertisment

तेजस्वी ने मनाई शिवाजी महाराज की जयंती

तेजस्वी प्रकाश इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही है. इस बीच एक्ट्रेस का जो वीडियो (Tejasswi Prakash Video) सामने आया है उसमें वो मास्टशेफ की ड्रेस पहने सड़कों पर शिवाजी महाराज की जयंती मनाती दिखीं. एक्ट्रेस इस दौरान ढोल-नगाड़ों में डांस करती थी. उन्होंने अपने हाथों से झाल बजाया और फिर पालकी के आगे सिर झुकाकर नमन किया. इस दौरान एक्ट्रएस जोर-जोर से ताली बजांती, मस्ती में झूमती हुई दिखीं. एक्ट्रेस ने पर्पल कलर के सूट के साथ सिर पर पीले रंग का का कपड़ा बांधा था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी. 

तेजस्वी प्रकाश का वर्कफ्रंट

तेजस्वी प्रकाश के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस अपनी कुकिंग से जजेस को इंप्रेस करती नजर आती है. इससे पहले एक्ट्रेस को संस्कार एक दरोहर, खुशियों का श्री गणेश और नागिन में देखा गया था. इसके अलाना तेजस्वी रियालिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था, वहीं बिग बॉस 15 की तो वो विनर रही थी. इसके अलावा तेजस्वी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यूट्यूब पर व्लॉग्स भी बनाती हैं.

ये भी पढ़ें- निमरत कौर ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद शेयर की फोटोज, सिख परिवार से ताल्लुक रखने पर कही ये बात

tejaswi prakash Enteratinment News In Hindi latest news in Hindi Shivaji Maharaj Jayanti tv news in hindi Celebrity MasterChef
      
Advertisment