Nimrat Kaur on Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी तमाम स्टार्स आए दिन स्नान करने पहुंच रहे हैं. इस बीच दसवीं फेल एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई.एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस फोटोज को शेयर कर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है और बताया कि उन्हें स्नान करने के बाद कैसा लगा.
शब्दों में बयां नहीं कर सकती- निमरत कौर
एक्ट्रेस निमरत कौर में महाकुंभ की तस्वीरें और वीडियोज को शेयर किया. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मुझे महाकुंभ में भाग लेने का सौभाग्य मिला, मैं इस अनुभव को शब्दों में बयां नहीं कर सकती.' एक्ट्रेस ने इस दौरान महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ की. उन्होंने लिखा- 'इस बड़े आयोजन को मैनेज करने के लिए पुलिस और स्थानीय प्रशासन के किए जा रहे सभी प्रयासों के लिए मैं बहुत आभारी हूं. लंबे समय से काम की वजह से शायद 2-3 घंटे की नींद ही ले पा रही हूं. ऐसे में व्यस्त शेड्यूल के बीच कुछ भी करने के लिए क्षमता की आवश्यकता होती है. मैं विशेष रूप से ‘गंगा टास्क फोर्स’ को सलाम करती हूं.
सिख परिवार से ताल्लुक रखने पर कही ये बात
निमरत कौर सिख परिवार से ताल्लुक रखती है. ऐसे में गंगा में स्नान करना उनके लिए एक नया अनुभव था. एक्ट्रेस ने इस बारे में लिखा- 'सिख परिवार में पले-बढ़े होने के कारण, कुंभ मेले में स्नान का महत्व मेरे लिए एक नई अवधारणा है. महाकुंभ शानदार है और मुझे इस मंत्रमुग्ध कर देने वाले उत्सव की पौराणिक कथाओं और इतिहास का जानने का मौका मिला. मैं महाकुंभ को लेकर लोगों की आस्था और भक्ति को देखकर शॉक हूं.' वहीं, एक्ट्रस ने ये भी बताया कि जब वो महाकुंभ जा रही थी तो काफी उत्साहित थी और घबरा भी रही थी. वहीं उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में लिखा- ‘ओम नमो गंगायै विश्वरूपिणी नारायणी नमो नम: हर हर महादेव’
ये भी पढ़ें- दिन-रात गाया 'डाकू महाराज' का राग, खुद ही पोस्टर से गायब हो गईं उर्वशी रौतेला, यूजर्स कर रहे ट्रोल