/newsnation/media/media_files/2026/01/19/payal-malik-2026-01-19-12-27-51.jpg)
Payal Malik Photograph: (Payal Malik (Instagram))
Payal Malik: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दोनों पत्नियों के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फोटो-वीडियो शेयर करते हैं. ये कपल यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करते हैं और अपने रोजमर्रा की जिंदगी को दिखाते हैं. इस समय यूट्यूबर की पहली पत्नी पायल मलिक तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं और इस समय दुबई पहुंची हुई है. अब हाल ही में पायल ने दुबई से एक वीडियो शेयर की है और अपने चौथे बच्चे का जेंडर रिवील किया है.
पायल ने बताया होने वाले बच्चे का जेंडर?
दरअसल, अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका काफी समय से दुबई में प्रापर्टी डिलिंग का काम कर रही हैं. इस बीच में पायल अपने बड़े बेटे के साथ दुबई पहुंची हैं. पायल इस समय प्रेग्नेंट हैं और दुबई में घूम रही हैं. लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने अपने होने वाले बच्चे की जेंडर रिवील पार्टी की. इस दौरान पायल ने पिंक और ब्लू कलर के बैलून पकड़े और उन्होंने अपने सभी घरवालों से वोटिंग कराई कि वो बेटी चाहते हैं या फिर बेटा.ज्यादातर लोगों ने बेबी गर्ल को वोट दिया. ऐसे में पायल ने व्लॉग में बताया कि उन्हें बेटी होगी. हालांकि, उन्होंने सिर्फ घरवालों की वोटिंग के आधार पर ये बताया है.
नहीं करवाया जेंडर चेक
बता दें, असल में पायल ने बेबी का जेंडर पता नहीं करावाया है. पायल ने इस बारे में कहा कि भारत में जेंडर पता करना लीगल नहीं है. इसलिए उन्होंने बच्चे का जेंडर टेस्ट नहीं करवाया. पायल ने ये भी बताया कि वो बेटी चाहती हैं, क्योंकि उनके घर में पहले से बहुत ज्यादा लड़के हैं. बता दें, एक तरफ जहां अरमान मलिक की दोनों पत्नियां दुबई में हैं और काम के साथ-साथ एंजॉय भी कर रही हैं. तो दूसरी ओर अरमान यहीं भारत में रहकर अपने बाकी बच्चों का ख्याल रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- फिर बढ़ी Raj Kundra की मुश्किलें, अब इस मामले में कोर्ट ने जारी किया समन, मांगा जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us