/newsnation/media/media_files/2026/01/19/raj-kundra-2026-01-19-14-04-52.jpg)
Raj Kundra
Raj Kundra Bitcoin Scam Case: बिजनेसमैन से प्रोड्यूसर और एक्टर बने राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. जी हां, बिटकॉइन पोंजी घोटाले से जुड़े मामले में मुंबई की एक विशेष PMLA कोर्ट ने राज कुंद्रा को समन जारी किया है. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए की गई है. इस मामले में दुबई में रहने वाले कारोबारी राजेश सतीजा को भी कोर्ट ने समन भेजा है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है. ED ने सितंबर 2025 में इस केस में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें राज कुंद्रा और राजेश सतीजा को आरोपी बनाया गया था.
क्या है ED का दावा?
जांच एजेंसी के मुताबिक, इस घोटाले के मास्टरमाइंड और प्रमोटर अमित भारद्वाज ने यूक्रेन में बिटकॉइन माइनिंग फार्म स्थापित करने के लिए राज कुंद्रा को 285 बिटकॉइन दिए थे. हालांकि यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका. ED का दावा है कि ये 285 बिटकॉइन अब भी राज कुंद्रा के पास मौजूद हैं, जिनकी मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है.
चार्जशीट में क्या कहा गया?
चार्जशीट के अनुसार, राज कुंद्रा ने खुद को इस डील में केवल एक मध्यस्थ बताया है, लेकिन इसके समर्थन में वो कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. ED का कहना है कि ‘टर्म शीट’ नाम का जो समझौता किया गया था, वह राज कुंद्रा और महेंद्र भारद्वाज के बीच हुआ था, जिससे यह साफ होता है कि वास्तविक सौदा राज कुंद्रा और अमित भारद्वाज के बीच ही था.
जांच एजेंसी ने यह भी दावा किया है कि लेन-देन को सात साल से ज्यादा का समय बीत चुका है, इसके बावजूद राज कुंद्रा को अलग-अलग किस्तों में मिले बिटकॉइन की सटीक संख्या याद है. इससे ED का आरोप मजबूत होता है कि वो सिर्फ मध्यस्थ नहीं, बल्कि बिटकॉइन के असली लाभार्थी थे.
वॉलेट डिटेल्स न देने का आरोप
ED ने आरोप लगाया कि साल 2018 से अब तक कई मौके दिए जाने के बावजूद राज कुंद्रा उन वॉलेट एड्रेस की जानकारी नहीं दे पाए, जिनमें 285 बिटकॉइन ट्रांसफर किए गए थे. कुंद्रा ने इसके लिए अपने आईफोन एक्स के खराब हो जाने की दलील दी. हालांकि ED का मानना है कि यह जानबूझकर सबूत छिपाने और अपराध से अर्जित धन को छुपाने की कोशिश हो सकती है. अब कोर्ट द्वारा समन जारी किए जाने के बाद दोनों आरोपियों से इस मामले में जवाब मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: AR Rahman को सपोर्ट करना Paresh Rawal को पड़ा भारी, लोगों सुनाई खरी-खोटी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us