AR Rahman को सपोर्ट करना Paresh Rawal को पड़ा भारी, लोगों सुनाई खरी-खोटी

Paresh Rawal Criticized For Supporting AR Rahman: इन दिनों एआर रहमान अपने 'कम्युनल' बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. ऐसे में उनका सर्मथन करने पर परेश रावल लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

Paresh Rawal Criticized For Supporting AR Rahman: इन दिनों एआर रहमान अपने 'कम्युनल' बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. ऐसे में उनका सर्मथन करने पर परेश रावल लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
AR Rahman Paresh Rawal

AR Rahman Paresh Rawal

Paresh Rawal  Criticized For Supporting AR Rahman: ऑस्कर विनर सिंगर ए. आर. रहमान हाल ही में अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं. विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को “बांटने वाली फिल्म" बताने और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कथित सांप्रदायिक भेदभाव पर टिप्पणी करने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हुई.

Advertisment

विवाद बढ़ने पर ए. आर. रहमान ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. रहमान ने कहा, “भारत मेरे लिए प्रेरणा, गुरु और मेरा घर है. संगीत हमेशा लोगों को जोड़ने और अभिव्यक्ति की आज़ादी को बढ़ावा देता रहा है. मैं भारत का आभारी हूं.”

परेश रावल पर भड़के यूजर्स

वहीं रहमान के माफी वीडियो के बाद वरिष्ठ अभिनेता परेश रावल उनके समर्थन में सामने आए. परेश रावल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हम आपसे प्यार करते हैं सर. आप हमारा गौरव हैं.” हालांकि परेश रावल का यह समर्थन भी विवादों में आ गया. उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, “वह हमारा गौरव नहीं हैं, कृपया अपनी तरफ से बात करें.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “आप इंडस्ट्री के आधार पर उनका समर्थन कर सकते हैं, लेकिन वह ज्यादातर भारतीयों के लिए शर्म की बात हैं.”

imagedf

ए. आर. रहमान ने कही थी ये बात

इससे पहले ए. आर. रहमान ने BBC हिंदी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछले आठ वर्षों में बॉलीवुड में “पावर शिफ्ट” हुआ है. उन्होंने कहा, “शायद इसमें सांप्रदायिक पहलू भी हो सकता है, लेकिन यह मेरे सामने सीधे तौर पर नहीं है.” इसी बातचीत में उन्होंने फिल्म ‘छावा’ को भी समाज को बांटने वाली फिल्म बताया था. रहमान के इन बयानों के बाद से ही यह मुद्दा सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की 'सिकंदर' के मेकर्स ने रश्मिका मंदाना को दिया था धोखा? एक्ट्रेस ने खोली पोल, बताया स्क्रिप्ट से अलग थी कहानी

Paresh Rawal Ar Rahman
Advertisment