Chinki-Minki Pair Broke Up: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जुड़वा बहनें सुरभि और समृद्धि मेहरा, जिन्हें फैंस ‘चिंकी-मिंकी’ के नाम से जानते हैं, अब प्रोफेशनली अलग हो गई हैं. जी हां, दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इसका ऐलान किया है. चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक
आपको बता दें कि सुरभि और समृद्धि का जन्म 27 दिसंबर 1998 को नोएडा में हुआ था. बचपन से ही दोनों को एक्टिंग और डांस का गहरा शौक था. एक जैसे दिखने के कारण लोग उन्हें अलग नहीं पहचान पाते थे, और यही बात आगे चलकर उनकी खास पहचान बन गई.
टिकटॉक से की करियर की शुरुआत
दोनों ने अपने करियर की शुरुआत टिकटॉक से की, जहां वो एक जैसे कपड़ों और एक्सप्रेशन्स के साथ वीडियो बनाकर वायरल हो गईं. टिकटॉक पर लोकप्रियता मिलने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी कंटेंट बनाना शुरू किया और एक बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की.
वहीं जून 2019 में चिंकी-मिंकी को पहली बार टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखा गया. उन्होंने ‘पिया-पिया ओ पिया’ गाने पर डांस परफॉर्म करके दर्शकों का दिल जीत लिया. एक साथ बोलने और कॉमिक टाइमिंग की उनकी कला ने उन्हें तुरंत लोगों की नजरों में ला दिया.
एक साथ कई टीवी शोज और इवेंट्स में आई नजर
इसके बाद दोनों बहनें कई कॉमेडी शोज, फैशन इवेंट्स और ब्रांड प्रमोशन में साथ नजर आईं. उन्होंने मिलकर यूट्यूब व्लॉग्स बनाए, इंस्टाग्राम पर रील्स शेयर कीं और कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया. इंस्टाग्राम पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर्स.
अब अलग होने का फैसला
वहीं अब दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'हम दोनों ने मिलकर एक खूबसूरत सफर तय किया है. लेकिन अब वक्त है कि हम अपनी-अपनी पहचान बनाएं. हम अब प्रोफेशनली अलग हो रहे हैं. यह फैसला आसान नहीं था, लेकिन ज़रूरी था. हम एक-दूसरे के लिए हमेशा प्यार और सम्मान रखेंगे. उम्मीद है कि आप हमारे नए सफर में भी हमारा साथ देंगे.'
ऐसे में फैंस के लिए यह खबर चौंकाने वाली रही, क्योंकि उनकी जोड़ी को सोशल मीडिया और टेलीविजन पर खूब पसंद किया जाता था. हालांकि, दोनों ने ये साफ किया है कि यह फैसला उनके करियर को अलग दिशा देने के लिए लिया गया है और वो निजी तौर पर हमेशा एक-दूसरे के करीब रहेंगी.
ये भी पढ़ें: Kaalidhar Laapata X Review: 'दोस्ती और सपनों की कोई उमर नहीं होती', अभिषेक बच्चन की फिल्म ने छू लिया लोगों का दिल