/newsnation/media/media_files/2025/07/04/kaalidhar-laapata-2025-07-04-11-38-11.jpg)
Kaalidhar Laapata
Kaalidhar Laapata X Review: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मचअवेटेड फिल्म 'कालीधर लापता' ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 एक पर प्रीमियर हो चुकी है. तमिल डायरेक्टर मधुमिता द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिंदगी को दोबारा जीने, अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने और एक अनोखे रिश्ते रिश्ते की कहानी है. बता दें, 'कालीधर लापता' मधुमिता की ही 2019 में बनी तमिल फिल्म KD का हिंदी रीमेक है. इस बीच अब फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं.
क्या है फिल्म की कहानी?
अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर एक ऐसा इंसान की कहानी है, जिसे उसके अपने ही परिवार ने ठुकरा दिया है. जब वह सुनता है कि उसका परिवार उसे महाकुंभ के मेले में छोड़ने की साजिश कर रहा है, तो वह खुद ही गायब होने का फैसला करता है. इस सफर में उसकी मुलाकात होती है बल्लू से, एक 8 साल का अनाथ बच्चा, जो अकेले सड़कों पर जीना सीख चुका है, और बेहद ही तेज दिमाग का है. फिल्म में बल्लू कालीधर को जिंदगी जीना सीखाता है.
ये सिर्फ जिंदगी, यादों, रिश्तों और पहचान को लेकर एक गहराई से भरी कहानी है.
लोग दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन
दोस्ती और सपनों की कोई उमर नहीं होती ... देखिए #KaalidharLaapataOnZEE5 पर@juniorbachchan की दमदार वापसी।#KaalidharLaapata premieres 4th July, only on #ZEE5#KaalidharLaapataOnZEE5#AbhishekBachchan@juniorbachchan@SrBachchan Sir pic.twitter.com/fhghFMAPDR
— Kreena Mistry (@kreena_mistry) July 3, 2025
#KaalidharLaapataReview
— Ashwani kumar (@BorntobeAshwani) July 4, 2025
In a world full of action, comedy, and gangster stories on OTT, #KaalidharLaapata stands out as inspiring, heartfelt, and full of life lessons.
Rating: 3.5 Stars ⭐️⭐️⭐️✨
Watching #AbhishekBachchan in #Ghoomer, #IWantToTalk, and now as KD feels like… pic.twitter.com/E6MN6zdN5d
A beautiful story and a well balanced act by @juniorbachchan and #AnngadRaj seal the film for me. The simple story telling tugs at your heart strings and rightly so. A wonderful little gem. Watch it.#KaalidharLaapatapic.twitter.com/4iAuIUgT8O
— Rishiraj Reviewzzzz (@RishirajNa90620) July 3, 2025
कालीधर लापता देखने के बाद एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- 'दोस्ती और सपनों की कोई उमर नहीं होती.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ओटीटी पर एक्शन, कॉमेडी और गैंगस्टर की कहानियों से भरी दुनिया में, कालीधर लापता प्रेरणादायक, और जीवन के सबक से भरपूर है.' वहीं, एक यूजर ने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा- 'खूबसूरत कहानी और अभिषेक बच्चन, अंगद राज के बेहतरीन अभिनय ने मेरे लिए फ़िल्म को खास बना दिया है. सरल कहानी आपके दिल को छू जाती है और यह सही भी है.'
ये भी पढ़ें- Metro In Dino X Review: 'एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन