Kaalidhar Laapata X Review: 'दोस्ती और सपनों की कोई उमर नहीं होती', अभिषेक बच्चन की फिल्म ने छू लिया लोगों का दिल

Kaalidhar Laapata X Review: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है. अब फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

Kaalidhar Laapata X Review: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'कालीधर लापता' ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है. अब फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KAALIDHAR LAAPATA

Kaalidhar Laapata

Kaalidhar Laapata X Review: अभिषेक बच्चन  (Abhishek Bachchan)  की मचअवेटेड फिल्म 'कालीधर लापता' ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 एक पर प्रीमियर हो चुकी है.  तमिल डायरेक्टर मधुमिता द्वारा निर्देशित यह फिल्म जिंदगी को दोबारा जीने, अधूरी ख्वाहिशों को पूरा करने और एक अनोखे रिश्ते रिश्ते की कहानी है. बता दें,  'कालीधर लापता'  मधुमिता की ही 2019 में बनी तमिल फिल्म KD का हिंदी रीमेक है. इस बीच अब फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

अभिषेक बच्चन की फिल्म कालीधर एक ऐसा इंसान की कहानी है, जिसे उसके अपने ही परिवार ने ठुकरा दिया है. जब वह सुनता है कि उसका परिवार उसे महाकुंभ के मेले में छोड़ने की साजिश कर रहा है, तो वह खुद ही गायब होने का फैसला करता है. इस सफर में उसकी मुलाकात होती है बल्लू से, एक 8 साल का अनाथ बच्चा, जो अकेले सड़कों पर जीना सीख चुका है, और बेहद ही तेज दिमाग का है. फिल्म में बल्लू कालीधर को जिंदगी जीना सीखाता है. 
ये सिर्फ जिंदगी, यादों, रिश्तों और पहचान को लेकर एक गहराई से भरी कहानी है. 

लोग दे रहे ऐसे-ऐसे रिएक्शन

कालीधर लापता देखने के बाद एक यूजर ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- 'दोस्ती और सपनों की कोई उमर नहीं होती.' दूसरे यूजर ने लिखा- 'ओटीटी पर एक्शन, कॉमेडी और गैंगस्टर की कहानियों से भरी दुनिया में, कालीधर लापता प्रेरणादायक, और जीवन के सबक से भरपूर है.' वहीं, एक यूजर ने अभिषेक बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा- 'खूबसूरत कहानी और अभिषेक बच्चन, अंगद राज के बेहतरीन अभिनय ने मेरे लिए फ़िल्म को खास बना दिया है. सरल कहानी आपके दिल को छू जाती है और यह सही भी है.'

ये भी पढ़ें- Metro In Dino X Review: 'एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Abhishek Bachchan kaalidhar laapata Kaalidhar Laapata Review
      
Advertisment