Metro In Dino X Review: 'एक इमोशन-अकेलापन और प्यार', मेट्रो इन दिनों देख लोग दे रहे ऐसे रिएक्शन

Metro In Dino X Review: फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसके बाद फिल्म देखने वालों का रिएक्शन सामने आ रहा है. लोग सोशल मीडिया एक्स पर अपान रिव्य शेयर कर रहे हैं.

Metro In Dino X Review: फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जिसके बाद फिल्म देखने वालों का रिएक्शन सामने आ रहा है. लोग सोशल मीडिया एक्स पर अपान रिव्य शेयर कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Metro in dino (2)

Metro In Dino X Review

Metro In Dino X Review: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं. ये फिल्म  साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' (Life in a Metro) की सीक्वल है. फिल्म में अलग-अलग कहानियां देखने को मिली है, जो शहर की भीड़ में प्यार ढूंढते हैं. कहीं उम्रदराज जोड़े एक-दूसरे को फिर से समझते हैं, तो कहीं यंग दिल पहली बार प्यार में पड़ते हैं. वहीं, अब फिल्म देखने वालों का रिएक्शन सामने आ रहा है. लोग सोशल मीडिया एक्स पर अपान रिव्यू शेयर कर रहे हैं. 

Advertisment

'जिंदगी और रिश्तों पर बनी फिल्म'

‘मेट्रो इन दिनों’ देखने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लोग तेजी से अपना रिव्यू शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ' “मेट्रो… इन दिनों” एक दिल छू लेने वाली और खूबसूरती से फिल्माई गई मूवी है, जो एक बड़े शहर में अलग-अलग लोगों और उनके रिश्तों की कहानी दिखाती है. यह ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ की सीक्वल है और उसी तरह की इमोशनल फील देती है. प्रीतम का म्यूज़िक बहुत अच्छा है और फिल्म के मूड को और भी बेहतर बना देता है. एक्टिंग भी शानदार है. अनुपम खेर, पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन शर्मा और फातिमा सना शेख ने बेहतरीन काम किया है. अगर आपको जिंदगी और रिश्तों पर बनी फिल्में पसंद हैं तो इसे जरूर देखें.'

लोगों को कैसी लगी मेट्रो…इन दिनों ?

सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद लिखा- '#MetroInDino प्यार और रिश्तों के लिए एक मधुर दिल से महसूस की गई कविता है जो आपके दिल को छू जाएगी.' वहीं, एक यूजर ने तो वीडियो शेयर कर ही फिल्म का रिव्यू दे दिया. इतना ही नहीं उसे फिल्म के हर एक कलाकार के काम के बारे में बताया और सबकी तारीफ की. यूजर ने ये भी कहा कि यह एक ऐसी फिल्म थी जो आपस में जुड़ी हुई थी.

इसके अलावा रवि चौधरी नाम के एक यूजर ने फिल्म को 5 में 4 स्टार देते हुए लिखा, '6 लोग, 6 स्टोरी, एक इमोशन- अकेलापन और प्यार.' बता दें, इस फिल्म की खासियत इसकी स्टारकास्ट है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे मंझे हुए कलाकार हैं.

ये भी पढ़ें- Metro In Dino: कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक, 'मेट्रो इन दिनों' की स्क्रीनिंग पर लगा सेलेब्स का तांता

Entertainment News in Hindi Sara Ali Khan Aditya Roy Kapur Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Metro In Dino मनोरंजन न्यूज़ Metro in Dino Review
      
Advertisment