Metro In Dino Screening: बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ (Metro In Dino) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी हैं. डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) के डायरेक्शन पर बनी इस फिल्म की बीती रात स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लग गया था. कार्तिक आर्यन से लेकर विद्या बालन तक कई स्टार्स ने लुक और स्टाइल से हर किसी का ध्यान खींचा.
भाई संग पहुंचीं सारा
सारा अली खान अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग पर अकेले नहीं बल्कि अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ पहुंची थीं. दोनों भाई-बहन ने पैपराजी के लिए जमकर पोज दिए. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर के सूट में नजर आई. वहीं, कैजुअल लुक में इब्राहिम डैशिंग लग रहे थे. फातिमा सना शेख और आदित्य रॉय कपूर ने स्क्रीनिंग पर एक साथ एंट्री ली थी. हालांकि फिल्म में दोनों की जोड़ी अलग है.फातिमा रेड कलर के बॉडीकॉन ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही थीं,. वहीं ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में आदित्य भी जच रहे थे.
ब्लैक साड़ी में छाईं नीना गुप्ता
फिल्म में नजर आने वाली स्टारकास्ट में नीना गुप्ता (Neena Gupta) भी ब्लैक कलर की साड़ी में बेहद हसीना लगीं. वहीं, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी अपनी पत्नी मृदुला त्रिपाठी के साथ पहुंचे थे और अली फजल (Ali Fazal) भी पत्नी ऋचा संग नजर आए. इसके अलावा महरुन ड्रेस में कोंकणा सेन बहुत खूबसूरत लग रही थीं. स्क्रीनिंग में रकुल प्रीत सिंह अपने पति जैकी भगनानी के साथ पहुंची थी. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की ट्यूब ड्रेस पहनी थी.
विद्या बालन और कार्तिक भी दिखें
बाकी सेलेब्स के अलावा एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) भी अपने पति संग स्क्रीनिंग में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट और ब्लू जिन्स में दिखीं. वहीं उनके पीछे से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी नजर आए, एक्टर बेहद ही कैजुअल लुक में दिखे. खुशी कपूर और वेदांग रैना ने अपने स्टाइल और लुक से हर किसी का ध्यान खींचा. खुशी ऑल डेनिम लुक में बेहद स्टनिंग लगीं और वेदांग का व्हाइट शर्ट ब्लैक पैंट वाला लुक डैशिंग लगा.
ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज क