Baba Ramdev, Patanjali: नहीं देखा होगा बाबा रामदेव का ऐसा अंदाज, योग गुरु के ये कारनामे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Baba Ramdev, Patanjali: दुनिया भर में योग का पर्याय बन चुके बाबा रामदेव की हम कुछ ऐसी तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें वह बाॅलीवुड सेलेब्स के साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Baba Ramdev, Patanjali: दुनिया भर में योग का पर्याय बन चुके बाबा रामदेव की हम कुछ ऐसी तस्वीरें आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें वह बाॅलीवुड सेलेब्स के साथ एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-02T144701.565

नहीं देखा होगा रामदेव बाबा का ऐसा अंदाज

Baba Ramdev, Patanjali: दुनिया भर में योग का पर्याय बन चुके बाबा रामदेव को आज के समय में कौन नहीं जानता है. उन्होंने दुनियाभर में योग को नई पहचान दिलाई है. इसके साथ ही योग गुरु ने पतंजलि के माध्यम से आयुर्वेद को भी घर-घर पहुंचाया है. यही नहीं योग गुरु बाबा रामदेव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति और पर्यावण को भी बचाने या संरक्षित करने का भी काम कर रहे हैं. जिसका उद्देश्य पर्यावरण को बचाने साथ लोगों को स्वच्छ और बेहतर जीवनशैली देना भी है.

Advertisment

नहीं देखा होगा रामदेव बाबा का ऐसा अंदाज

रामदेव बाबा अपने इन्हीं कामों की वजह से दुनियाभर में मशहूर हो गए हैं. यही वजह है कि आज उनकी लोकप्रियता किसी भी फिल्मी सेलेब्स, खिलाड़ी या राजनेता से कम नहीं है. बाबा रामदेव जहां जाते हैं वहां बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इतना ही नहीं बाबा को देखते ही बाॅलीवुड सेलेब्स भी उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए बेकाबू हो जाते हैं. आज हम आपके लिए बाबा रामदेव की कुछ ऐसी ही तस्वीरें लेकर आए हैं, जिसमें उनका सेलेब्स के साथ एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.  इन तस्वीरों में बाबा एक से बढ़कर एक कारनामे भी करते दिख रहे हैं.

शिल्पा शेट्टी 

New Project - 2025-06-02T144240.379

इस तस्वीर में बाबा रामदेव एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर योगा के एक प्रमोशन संबंधी कार्यक्रम के दौरान का है. 

शिल्पा

New Project - 2025-06-02T144150.389

इस तस्वीर में शिल्पा रामदेव संग सेल्फी लेती दिख रही हैं.

सोनाक्षी सिन्हा

New Project - 2025-06-02T144439.379

इस तस्वीर में बाबा बाॅलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आ रहे हैं. ये फोटो एक टीवी रियालिटी शो के दौरान का है.

रणवीर सिंह 

New Project - 2025-06-02T144205.803

इस तस्वीर में बाबा रामदेव एक्टर रणवीर सिंह को कंधे पर उठाए नजर आ रहे हैं.

मिथुन चक्रवर्ती

New Project - 2025-06-02T144501.487

वहीं इस तस्वीर में को बाबा का सबसे हटके अंदाज देखने को मिल रहा है. मिथुन चक्रवर्ती के साथ वह डांस करते नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- सोनाक्षी के पैदा होने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने गम में कर ली थी ऐसी हालत? लंबे बाल-दाढ़ी देख टूट गई थीं पत्नी

Entertainment News in Hindi Ranveer Singh Patanjali Patanjali Ayurveda BABA RAMDEV Yaga Guru Baba Ramdev shilpa shetty bollywood latest news Baba Ramdev Ayurveda Actor Mithun Chakraborty Indian Idol-12 Baba Ramdev yoga guru baba ramdev baba ramdev health tips baba ramdev tips Baba Ramdev and Acharya Balkrishna
      
Advertisment