/newsnation/media/media_files/foJVyc9LL0VVEvbYwimX.png)
आम्रपाली दुबे ने अपने हुस्न से ढाया कहर
Bhojpuri Dance:आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. फिल्म हो या गाना अपनी अदाओं से वो लोगों के होश उड़ा देती हैं. एक्ट्रेस की फिल्में और गानों की तो चर्चा आए दिन होती रहती हैं. इसी बीच एक्ट्रेस का एक गाना सोशल मीडिया पर झमाल मचा रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे की कातिलाना अदाएं देख लोग मदहोश हो रहे हैं.
आम्रपाली दुबे ने अपने हुस्न से ढाया कहर
आम्रपाली दुबे की बला की खूबसूरती में जब भी कातिलाना अदाओं वाले डांस का तड़का लगता है, तो माहौल कुछ और ही होता है. ऐसा ही कुछ उनके इस डांस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है. चांदनी रात में रंग-बिरंगी रोशनी के बीच आम्रपाली इस गाने में अपने हुस्न का जलवा दिखाकर हर किसी को बेकरार करती नजर आ रही हैं.इस वीडियो में एक्ट्रेस 'ए जान' पर अपनी कमरिया मटकाती दिख रही हैं. 'ए जान' उन भोजपुरी गानों में से है, जिसे पहली बार सुनने के बाद ही आपका दिल नाचने लगता है.
ये भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे से रचाएंगे ये एक्टर शादी, सरेआम कहा करवाओ मेरी सेटिंग
गाना मचा रहा तहलका
इस वीडियो सॉन्ग में आम्रपाली दुबे के साथ सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू हैं, जो ताल से ताल मिलाकर इस गाने को और भी धमाकेदार बना रहे हैं . वीडियो में एक्ट्रेस अपनी अदाओं से घायल करने में कोई रहम नहीं दिखा रही हैं. यही वजह है कि आम्रपाली दुबे का ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस गाने को लोग बार-बार देख पर मजबूर हो रहे हैं. बता दें कि इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने प्रियंका सिंह के साथ अपनी दिलकश आवाज से सजाया है. जबकि इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैंऔर संगीत ओम झा का है.
ये भी पढे़ं- Bold Photoshoot: एक्ट्रेस ने हाथ से छिपाई इज्जत, फोटोशूट में की बोल्डनेस की सारी हदें पार