शिल्पा शिंदे से रचाएंगे ये एक्टर शादी, सरेआम कहा करवाओ मेरी सेटिंग

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे साल 2008 में शादी करने वाली थीं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर के प्यार में पागल थीं. टीवी के पॉपुलर शो 'मायका' में रोमित राज और शिल्पा शिंदे की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया गया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
शिल्पा शिंदे (Social Media)

शिल्पा शिंदे (Social Media)

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे साल 2008 में शादी करने वाली थीं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर के प्यार में पागल थीं. टीवी के पॉपुलर शो 'मायका' में रोमित राज और शिल्पा शिंदे की जोड़ी को ऑनस्क्रीन काफी पसंद किया गया था. करीब डेढ़ साल बाद शिल्पा ने शो को क्विट किया. जिसके बाद करीब 6 महीने दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद दोनों का रोका हुआ और शादी के कार्ड भी बांट दिए थे. लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया. 

Advertisment

इंटरव्यू में रोमित राज ने किया खुलासा 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के इस एक्टर का नाम रोमित राज है. रोमित राज सीरियल में रोहित पौद्दार का किरदार निभा रहे हैं. रोमित ने हाल ही में टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी और शिल्पा शिंदे की शादी पर बात की. रोमित ने कहा, 'मुझे टीवी इंडस्ट्री में नौ साल हो गए थे. मैंने कभी किसी को डेट नहीं किया था. मैंने शिल्पा को छह महीने के लिए ही डेट किया. हमने छह महीने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी करने का फैसला लिया. हालांकि, उन्होंने शादी के एक महीने पहले ब्रेकअप कर लिया. इस बात को 15 साल हो गए हैं. हम उसके बाद एक-दूसरे से नहीं मिले. वो अपनी जिंदगी में खुश हैं और मैं अपनी.'

शिल्पा ने बताई शादी टूटने की वजह   

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी पर बात की थी. शिल्पा ने कहा था, 'मैंने अपनी शादी के लिए सबकुछ छोड़ दिया था. एक लड़की होने के नाते मुझे पता था कि मेरी, मेरे पति और उनके परिवार के प्रति क्या जिम्मेदारी है. इसलिए मैं हर चीज उनकी मर्जी के मुताबिक किया करती थी, लेकिन फिर भी उन्हें मुझसे और ज्यादा की उम्मीद थी. मेरी शादी की तैयारियां हो चुकी थीं, मेरा शादी का जोड़ा तैयार था, मैंने अपनी ज्वैलरी भी खरीद ली थी और कार्ड भी छप चुके थे. यह बहुत दुख की बात है कि मुझे शादी से एक महीने पहले अपना रिश्ता तोड़ना पड़ा, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने सही फैसला लिया था. मैं बहुत खुश हूं कि कम से कम अब मुझे हर चीज के लिए एडजस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा. मैं अब अपने फैसले खुद ले पाऊंगी.'

करणवीर मेहरा ने दिया जवाब 

आपको कैसा लगा? फन वे में कहा या फिर कुछ और? अगर सीरियस लगा तो ठीक है. कर लेंगे शादी, कराओ बात हमारी फिर. मेरी तरफ से बात कर लो आप. अगर वो मानती है तो. मैं तो अब थर्ड हैंड जवान हो गया हूं. वो भी पुरानी ही है. हो जाएगी हमारी सेटिंग, मुझे लगता है, अगर आप चाहोगे तो. वैसे बहुत पुरानी दोस्त है मेरी और बहुत मजा आता है मुझे उसकी टांग खींचने में और मजे करने में और जाहिर सी बात है कि ये सब फन के लिए ही होता है. लेकिन आप नहीं जानते कि कब क्या हो जाए. वैसे भी इंडस्ट्री में लोग बोलते हैं कि हम सिर्फ दोस्त हैं. तो चलने दो अगर चल रहा है तो.

ये भी पढ़ें - टाइट ब्लैक सूट में हुस्न की बिजली गिराती दिखीं सपना चौधरी, मूव्स देखकर पिघला नौजवानों से लेकर बूढ़ों का दिल

Romit Raj shilpa Shindey Karanveer Mehra Bigg Boss 18
      
Advertisment