टाइट ब्लैक सूट में दिखीं सपना चौधरी, मूव्स के दीवाने हुए फैंस
सपना चौधरी ने अपने डांस से सबको अपना दिवाना बना रखा है. सपना चौधरी का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है.सपना चौधरी के फैंस सिर्फ हरियाणा में नहीं बल्कि देश के हर कोने में हैं.
सपना चौधरी ने अपने डांस से सबको अपना दिवाना बना रखा है. सपना चौधरी का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है.सपना चौधरी के फैंस सिर्फ हरियाणा में नहीं बल्कि देश के हर कोने में हैं.
सपना चौधरी के फैंस सिर्फ हरियाणा में नहीं बल्कि देशसपना चौधरी ने अपने डांस से सबको अपना दिवाना बना रखा है. सपना चौधरी का डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता है. के हर कोने में हैं. वहीं विदेशों में भी सपना चौधरी के फैंस की काफी लंबी लिस्ट है. हम सभी ने सपना के सैकड़ों, हजारों डांस वीडियोज देखे हैं. हम में से बहुतों को उनके लाइव शो का भी आनंद उठाने का मौका मिला होगा. यह सच है कि वह कमाल का डांस करती हैं. लेकिन अब सपना चौधरी का ऐसा डांस बहुत ही कम देखने को मिलता है.
Advertisment
वीडियो को 1 करोड़ बार देखा गया
यह सच है कि वह कमाल डांस करती हैं. लेकिन अब बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है, जब वह दिल खोलकर डांस करती हैं. बड़े समय के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है. जिसमें सपना के मूव्स ने फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है. सपना के इस डांस वीडियो को 10 मिलियन यानी 1 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है.
काले सूट में गिराई बिजली
सपना के इस वीडियो को 'टी सीरीज हरियाणवी' चैनल ने एक साल पहले ही रिलीज किया है. यह वीडियो एक बर्थडे पार्टी का है. जहां अमीरों की महफिल है, आसपास टेबल-कुर्सी पर लोग बैठे हुए हैं. बीच में स्टेज सजा है, जहां काले रंग के जड़ीदार सूट में सपना बिजली गिरती नजर आ रही है. वह रेणुका पंवार और विकास धानी आला के मशहूर गाने 'बिजली' पर परफॉर्म कर रही हैं.
डांस देखकर बढ़ी फैंस की धड़कन
अब इसे रात की नशीली चादर का असर कहें या दर्शकों की हौसला अफजाई का सपना ने 'बिजली' गाने पर बेजोड़ डांस किया है. अमन जाजी के संगीत पर वह दिल से झूमती हुईं, ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं. विकास धानी आला के लिखे इस गीत पर सपना की यह परफॉर्मेंस ऐसी है, जिसे आप भी एक बार नहीं बल्कि कई बार देखना चाहेंगे.