सलमान की एक्ट्रेस रंभा की बेटियों को देख होंगे हैरान, एक तो है श्रीदेवी-दिव्या भारती की मिक्सचर

Rambha daughters: एक्ट्रेस रंभा ने अपने करियर में सलमान खान जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. रंभा को लोग श्रीदेवी और दिव्या भारती की कॉपी कहते थे. वहीं अब उनकी बेटियों को देख आप हैरान हो जाएंगे.

Rambha daughters: एक्ट्रेस रंभा ने अपने करियर में सलमान खान जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. रंभा को लोग श्रीदेवी और दिव्या भारती की कॉपी कहते थे. वहीं अब उनकी बेटियों को देख आप हैरान हो जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-05T103441.106

रंभा की बेटियों को देख होंगे हैरान

Rambha daughters: 90 की दशक की शुरुआत में साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में एक चुलबुली सी और सिजलिंग अदाओं वाली हसीना ने कदम रखा. कुछ साल बाद इस हसीना ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और भी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और हुनर का जलवा बिखेर कर छा गईं .ये हसीना सलमान खान के साथ फिल्म 'जुड़वां' और 'बंधन' में काम कर चुकीं हैं. इस हसीना को नैन नक्श और फेस कट की वजह से दूसरी दिव्या भारती या डुप्लीकेट दिव्या भारती होने का खिताब भी मिला है. कुछ तो इन्हें श्रीदेवी की भी कॉपी बताने लगे.

Advertisment

कौन हैं ये हसीना?

जी हां, आपने सही पहचाना...ये एक्ट्रेस हैं रंभा. जो बाॅलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद साल 2010 में अचानक गायब हो गईं. असल में उन्होंने 2010 में कनाडा के रहने वाले बिजनसमैन इंद्रकुमार पदमनाथन से शादी की है और कनाडा जाकर बस गईं. रंभा के पति की कनाडा में एक फर्म है जो किचन और बाथरूम के पार्ट्स बनाती है. इस फर्म का नाम 'मैजिकवुड्स' है. 

रंभा की बेटियों को देख होंगे हैरान

रंभा की दो बेटियां और एक बेटा है, जो कनाडा में ही पढ़ते हैं. रंभा की बेटियों के नाम साशा और लावण्या है. वहीं रंभा के बेटे का नाम शिविन है, जो सबसे छोटा है. रंभा की पहली बेटी  लावण्या जो उनकी तरह ही बेहद क्यूट हैं उनका जन्म 2011 में हुआ था, जबकि दूसरी बेटी साशा को एक्ट्रेस ने 2015 में जन्म दिया. साशा में हूबहू रंभा की ही परछाई नजर आती हैं.ऐसे में साशा में भी श्रीदेवी-दिव्या भारती की झलक दिखती है. वहीं रंभा ने 2018 में बेटे शिविन को जन्म दिया. फिलहाल रंभा मुंबई से दूर कनाडा में अपना घर -गृहस्थी संभाल रही हैं. और अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन जी रही है. 

शादी टूटने की आ गई थी नौबत

वैसे एक बार रंभा की शादी में अनबन की खबरें भी सामने आई थीं. तब कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि शादी के कुछ सालों बाद ही उनके और पति एक मतभेद होने लगे थे. यहां तक कि उनके ससुराल वालों ने दहेज़ की भी मांग की थी. जिसके बाद रंभा कुछ वक़्त के लिए अपना ससुराल छोड़ कर चली गई थीं. लेकिन कुछ वक़्त बाद उनकी और पति की सुलह हो गई. भले ही रंभा ने शादी के बाद फिल्मों को अलविदा कह दिया. हालांकि वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. आए दिन वो अपनी फैमिली के संग तस्वीरे और विडियोज शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- शादी के बाद एक्टिंग छोड़ विदेश में बसी ये एक्ट्रेस, पहले से शादीशुदा निकला शख्स! उड़ी सुसाइड की खबरें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Sridevi Divya Bharti rambha actress rambha rambha daughters ,rambha daughter Sasha Padmanathan photo rambha daughter Lavanya Pathmanathan photo rambha south films
      
Advertisment