/newsnation/media/media_files/2024/12/23/hKneOHxoKzgMM9fnBzyO.jpg)
करिश्मा कपूर का ये हाल देख सहम जाएंगे आप
Karishma Kapoor: बॉलीवुड के 90 की दशक की दिलकश अदाकारा करिश्मा कपूर अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और डांस के लिए मशहूर रही हैं. हालांकि इस उम्र में भी करिश्मा अपनी खूबसूरती और स्टाइल की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं.लेकिन आज हम आपको करिश्मा कपूर से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी.
जानिए करिश्मा से जुड़ा ये किस्सा
भले ही करिश्मा कपूर अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती है और अपनी लाइफ से जुड़े खास पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इसी बीच एक बार एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक भयानक हादसे के बारे में फैंस को बताया था. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह जिप में बैठीं नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस के सामने आ गया था चिता
इस तस्वीर में करिश्मा कपूर डरी, सहमी और घबराई हुई दिख रही हैं. वो इसलिए क्योंकि उनकी जीप पर एक चीता आ गया. करिश्मा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे एक्ट्रेस जिप के अंदर डरी हुई हैं और उनके सामने जिप पर चिता खड़ा है. हालांकि तस्वीर में करिश्मा के हाथों में बंदूक भी दिखाई दे रही है, लेकिन वह फिर भी घबराई हुई दिख रही हैं.
जानिए सच
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है- 'यह कंप्यूटर से नहीं बनाया गया है. न ही इसमें किसी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. मैं और यह खूबसूरत चीता सच में एक ही फ्रेम में थे.' हालांकि आपको बता दें कि करिश्मा की ये तस्वीर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. करिश्मा कपूर फिल्म 'शिकारी' के सीन में चीते के साथ दिखाई दी थीं.साल 2000 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके साथ गोविंदा भी नजर आए थे.भले ही ये तस्वीर फिल्म की शूटिंग की हो लेकिन सामने चिता को देख करिश्मा की हालत जरूर खराब हो गई थी.
ये भी पढ़ें- सलमान खान हैं 'ठरकी' और 'दारूबाज'? इस मशहूर सिंगर ने दिया ऐसा विवादित बयान