नहीं देखा होगा ऐसा भयानक मौत का खेल, फिल्म में सीरियल किलर की हैवानियत देख दहल जाएगा दिल

Serial killer movie on Netflix: आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म की कहानी लेकर आए हैं, जिसे देख आपके दिल और दिमाग में खौफ बैठ जाएगा. अगर आप सीरियल किलर पर बनी वेब सीरीज और फिल्म देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें.

Serial killer movie on Netflix: आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म की कहानी लेकर आए हैं, जिसे देख आपके दिल और दिमाग में खौफ बैठ जाएगा. अगर आप सीरियल किलर पर बनी वेब सीरीज और फिल्म देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-30T175837.930

सीरियल किलर की हैवानियत देख दहल जाएगा दिल

Serial killer movie on Netflix: देश भर में जिस तरह मासूम बच्चियों की निर्मम तरीके से हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं, उसी तर्ज पर एक फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म में गुरुग्राम, फ्लेट में रह रही एक अकेली लड़की की निर्मम तरीके से कत्ल को दिखाया गया है. फिल्म की शुरूआत ही देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीरियल किलर उस लड़की की जिस तरह से हत्या करता है वो सीन बहुत ही भंयकर होता है. सीरियल किलर लड़की के सिर को काट कर हवा में उछाल देता है, फिर सिर को गेंद की तरह फेंक उसके शरीर को जला देता है. ये सीन देखकर आपके दिल और दिमाग में ऐसा खौफ बैठ जाएगा कि आप रातभर सो भी नहीं पाएगे.

Advertisment

सच्ची घटना पर बनी है ये फिल्म

सीरियल किलर शब्द सुनते ही लोगों के अंदर एक अजीब सा डर पैदा हो जाता है क्योंकि ये कोई आम लोगों जैसा नहीं बल्कि बहुत खतरनाक मानसिकता वाले लोग होते हैं. ऐसे में बॉलावुड और साउथ में ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज है जो सीरियल किलर पर बेस्ड हैं. अगर आप भी सीरियर किलर पर बनी फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको एक सच्ची घटना पर बनी साउथ कि फिल्म को जरूर देखना चाहिए. इस फिल्म को देखकर आप भी क्राइम की दुनिया के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. इस सीरियल किलर फिल्म को आप अकेले न देखें क्योंकि इसमें कई ऐसे दर्दनाक सीन्स हैं जिन्हें देख आपका हाल बेहाल हो जाएगा.

फिल्म को देख दहल जाएगा दिल

हम बात कर रहे हैं 2019 में रिलीज हुई तापसी पन्नू 'गेम ओवर' की, जिसकी कहानी शायद ही आज तक कोई भूल पाया होगा. फिल्म का नाम सुनकर आपको लगेगा कि ये कोई गेम पर बेस्ड फिल्म है, लेकिन ये एक थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में भरपूर सस्पेंस के साथ-साथ ऐसे-ऐसे दर्दनाक सीन्स दिखाए गए हैं, जो लोगों की आत्मा को झकझोर देता है. इस फिल्म में जिंदगी और मौत का फैसला सिर्फ एक गेम पर होता है. अगल गेम ओवर तो आपकी मौत पक्की है. आप इस फिल्म को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- गंजी चुड़ैल बनी 65 साल की ये एक्ट्रेस, हुलिया देख डर के बजाय छूट जाएगी हंसी

Entertainment News in Hindi latest-news netflix Serial Killer actress taapsee pannu game over film game over Serial Killer films Serial Killer web series Best Serial Killer Film in hindi best Real Serial Killer Movies
      
Advertisment