/newsnation/media/media_files/2024/11/30/7AcLYBvwrkHkcuwnfMPW.jpg)
सीरियल किलर की हैवानियत देख दहल जाएगा दिल
Serial killer movie on Netflix: देश भर में जिस तरह मासूम बच्चियों की निर्मम तरीके से हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं, उसी तर्ज पर एक फिल्म बनाई गई है. इस फिल्म में गुरुग्राम, फ्लेट में रह रही एक अकेली लड़की की निर्मम तरीके से कत्ल को दिखाया गया है. फिल्म की शुरूआत ही देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सीरियल किलर उस लड़की की जिस तरह से हत्या करता है वो सीन बहुत ही भंयकर होता है. सीरियल किलर लड़की के सिर को काट कर हवा में उछाल देता है, फिर सिर को गेंद की तरह फेंक उसके शरीर को जला देता है. ये सीन देखकर आपके दिल और दिमाग में ऐसा खौफ बैठ जाएगा कि आप रातभर सो भी नहीं पाएगे.
सच्ची घटना पर बनी है ये फिल्म
सीरियल किलर शब्द सुनते ही लोगों के अंदर एक अजीब सा डर पैदा हो जाता है क्योंकि ये कोई आम लोगों जैसा नहीं बल्कि बहुत खतरनाक मानसिकता वाले लोग होते हैं. ऐसे में बॉलावुड और साउथ में ऐसी कई फिल्में और वेब सीरीज है जो सीरियल किलर पर बेस्ड हैं. अगर आप भी सीरियर किलर पर बनी फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो आपको एक सच्ची घटना पर बनी साउथ कि फिल्म को जरूर देखना चाहिए. इस फिल्म को देखकर आप भी क्राइम की दुनिया के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. इस सीरियल किलर फिल्म को आप अकेले न देखें क्योंकि इसमें कई ऐसे दर्दनाक सीन्स हैं जिन्हें देख आपका हाल बेहाल हो जाएगा.
फिल्म को देख दहल जाएगा दिल
हम बात कर रहे हैं 2019 में रिलीज हुई तापसी पन्नू 'गेम ओवर' की, जिसकी कहानी शायद ही आज तक कोई भूल पाया होगा. फिल्म का नाम सुनकर आपको लगेगा कि ये कोई गेम पर बेस्ड फिल्म है, लेकिन ये एक थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में भरपूर सस्पेंस के साथ-साथ ऐसे-ऐसे दर्दनाक सीन्स दिखाए गए हैं, जो लोगों की आत्मा को झकझोर देता है. इस फिल्म में जिंदगी और मौत का फैसला सिर्फ एक गेम पर होता है. अगल गेम ओवर तो आपकी मौत पक्की है. आप इस फिल्म को घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें-गंजी चुड़ैल बनी 65 साल की ये एक्ट्रेस, हुलिया देख डर के बजाय छूट जाएगी हंसी