'गंजी चुड़ैल' बनी 65 साल की ये एक्ट्रेस, Video देख डर के बजाय छूट जाएगी हंसी

Bollywood Actress Ganji Chudail: 65 साल की एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गंजी चुड़ैल बनी है. वीडियो में एक्ट्रेस को पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

Bollywood Actress Ganji Chudail: 65 साल की एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गंजी चुड़ैल बनी है. वीडियो में एक्ट्रेस को पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Neena Gupta (2)

Bollywood Actress Ganji Chudail

Bollywood Actress Ganji Chudail: फिल्म इंडस्ट्री में 80-90 के दशक में कई एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के लिए मुंबई में कदम रखा था. इनमें से कुछ एक्ट्रेस कम समय में ही इंडस्ट्री से गायब हो गई तो कुछ आज भी कायम हैं. इनमें से एक है एक्ट्रेस ऐसी है, जिन्हें 65 साल की उम्र में बॉलीवुड में अपने दूसरी पारी का जलवा बिखेरने का मौका मिला है और वो लगातार हिट फिल्मों में नजर आ रही है. ये एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना इंप्रेस कर रही हैं कि इनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई हैं. वहीं अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गंजी चुड़ैल बनी है. वीडियो में एक्ट्रेस को पहचानना भी मुश्किल हो गया है.

Advertisment

गंजी चुड़ैल बनी ये एक्ट्रेस

हरा चेहरा और सिर से उड़े बाल में नजर आ रही ये एक्ट्रेस और कोई नहीं नीना गुप्ता (Neena Gupta Ganji Chudail) है. 65 साल की इस एक्ट्रेस को देख लोग हक्के-बक्के रह गए है. तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने ये लुक एक एड के लिए लिया है, जिसमें तीन यूट्यूबर्स उनका लुक बदल देते हैं. एक्ट्रेस का लुक जितना खतरनाक है, उससे ज्यादा फनी ये वीडियो हैं. इस वीडियो को देखकर आपको डर से ज्यादा हंसी आएगी. एक्ट्रेस का वीडियो देख लोग फनी कमेंट कर रहे हैं और हंस रहे हैं. 

नीना गुप्ता का करियर

बहुत कम लोग जानते हैं कि नीना गुप्ता को उनके करियर में सफलता 'चोली के पीछे क्या है' गाने से से मिली थी. इस गाने के बाद ही एक्ट्रेस कई फिल्मों में नजर आईं. जैसे, गांधी, त्रिकाल, दो यारों,  मंडी, बधाई हो, ऊंचाई, गुडबाय, लस्ट स्टोरीज 2 आदि. उन्होंने अपने करियर में कई वेब सीरीज में भी काम किया है. नीना गुप्ता इन दिनों वेब सीरीज में भी अपना सिक्का चला रही हैं, उन्हें पंचायत सीजन 3 में देखा गया, जिसमें उनके रोल को अधिक सराहा गया. नीना गुप्ता को आखरी बार 1000 Babies में देखा गया था. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: प्रेम को लेकर राही से भिड़ी माही, अनुपमा की बेटी ने दिया ऐसा धक्का, बीच में फंस गई मां की ममता

Neena Gupta neena gupta instagram Neena Gupta bold look Neena Gupta fashion Neena Gupta latest look neena gupta age neena gupta bold dress neena gupta biography Neena Gupta instagram post neena gupta bald look neena gupta ganji chudail
      
Advertisment