'तुम इन मुल्लाओं से खुश हो', जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस के विवादित बयान पर दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने हाल ही में भारतीय सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अब इस पर जावेद अख्तर का रिएक्शन आया हैं. उन्होंने कहा कि 'तुम कौन हो भई, जो मुझे बता रही हो कि कब मैं बोलूं और कब चुप रहूं?

पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने हाल ही में भारतीय सिनेमा के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अब इस पर जावेद अख्तर का रिएक्शन आया हैं. उन्होंने कहा कि 'तुम कौन हो भई, जो मुझे बता रही हो कि कब मैं बोलूं और कब चुप रहूं?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-31T105356.207

जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर बोला हमला

Javed akhtar befitting reply to pakistani actress: गीतकार जावेद अख्तर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. वहीं जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने उनकी आलोचना की थी और कुछ ऐसा कह दिया था कि सोशळ मीडिया पर हंगामा मच गया था. 

Advertisment

जावेद अख्तर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर बोला हमला

दरअसल, जिस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने गीतकार जावेद अख्तर पर हमला बोला था, वो बुशरा अंसारी हैं. उनका कहना है कि जावेद अख्तर मरने की उम्र में लोगों को भड़का रहे हैं. बुशरा ने नसीरुद्दीन का उदाहरण देते हुए अपने बयान में कहा कि वह तो चुप हैं पर जावेद पाकिस्तान को फिजूल की नसीहत दे रहे हैं. यही नहीं, बुशरा ने जावेद का बिना नाम लिए यहां तक कह दिया था कि उन्हें बॉम्बे में किराये पर मकान भी नहीं मिल रहा था. वहीं बुशरा के इस टिप्पणी पर अब जावेद अख्तर का रिएक्शन आया हैं. 

शबाना आजमी को नहीं दिया गया था फ्लैट

 जावेद अख्तर ने अपने हालिया इंटरव्यू में बुशरा अंसारी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 'तुम कौन हो भई, जो मुझे बता रही हो कि कब मैं बोलूं और कब चुप रहूं? आप मुझे ये राय देने वाली कौन हैं? आपको ये हक किसने दिया? वहीं इस इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने बुशरा अंसारी के उस बयान का भी करारा जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि राइटर को किराये पर बॉम्बे में मकान नहीं मिल रहा था. इस पर उन्होंने बुशरा के मजे लेते हुए कहा कि 'हां, मैं और शबाना आजकल फुटपाथ पर रहते हैं. देखिए यह सच है कि शबाना करीब 25 साल पहले एक फ्लैट खरीदना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वह मुस्लिम हैं.'

जावेद ने आगे कहा- 'घाव गहरे हैं'

जावेद ने आगे कहा, "ये वे लोग थे जिनके माता-पिता सिंध से थे. विभाजन के दौरान उनकी जमीन-जायदाद, सामाजिक इज्जत, पेशा सबकुछ उनसे छीन लिया और उन्हें वहां से निकाल दिया और वो रिफ्यूजी की तरह यहां आएं.  घाव गहरे हैं और उस कड़वाहट को हम पर निकाला गया लेकिन इसके लिए कौन जिम्मेदार है? मैं या तुम? और तुम (बुशरा अंसारी) हमें बता रही हो कि उन्होंने हमें घर नहीं दिया. उन्होंने घर अगर नहीं दिया तो तुम्हारी वजह से नहीं दिया. क्योंकि तुमने उसे सिंध से निकाला था.'

पाकिस्तान को लेकर जावेद अख्तर ने कही ये बात

वहीं इसके बाद जावेद ने पाकिस्तान के बारे में बात करते हुए कहा कि बुशरा अंसारी से पूछा कि क्या तुम अपनी फौज से खुश हो? तुम्हारी जिंदगी पर उनका जो असर है, तुम्हें वो पसंद है? तुम अपनी सत्ता से खुश हो? तुम इन मुल्लाओं से खुश हो, जो तुम्हें बताते हैं कि यहां खड़े रहो, ये कपड़ा पहनो, हिजाब कहां है? सच कहूं तो तुम खुश नहीं हो. जो तुम्हें वहां पसंद नहीं है, वो हमें यहां पसंद नहीं है. हमें वहां की आवाम से कोई गिले-शिकवे नहीं हैं. वहां की सत्ता जो तुम्हारा बिगाड़ रही हैं, वो हमारा क्या बिगाड़ेगी? 

ये भी पढ़ें- सांवली सूरत वाली इस हसीना को कुत्ते ने किया था रिप्लेस, अब बन बैठी सबसे नामी फिल्मी खानदान की बहू

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news javed akhtar Bushra ansari javed akhtar bushra ansari talk on javed akhtar Javed Akhtar attack Pakistani Actress Javed Akhtar Attack Bushra Ansari
      
Advertisment