सांवली सूरत वाली इस हसीना को कुत्ते ने किया था रिप्लेस, अब बन बैठी सबसे नामी फिल्मी खानदान की बहू

Guess Who: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली इस एक्ट्रेस को सांवली स्किन की वजह से 1000 ऑडिशन में रिजेक्शन झेलना पड़ा था. एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें एक कुत्ते ने रिप्लेस कर दिया था. जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस और अब इनकी किस्मत कैसे पलट गई है.

Guess Who: बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने वाली इस एक्ट्रेस को सांवली स्किन की वजह से 1000 ऑडिशन में रिजेक्शन झेलना पड़ा था. एक वक्त ऐसा आया था जब उन्हें एक कुत्ते ने रिप्लेस कर दिया था. जानें कौन हैं ये एक्ट्रेस और अब इनकी किस्मत कैसे पलट गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-31T101705.345

सांवली स्किन की वजह से 1000 बार हुईं रिजेक्ट

Guess Who: 31 मई 1992 को तेनाली, आंध्र प्रदेश में एक तेलुगु ब्राह्मण परिवार में जन्मी ये एक्ट्रेस 16 साल की उम्र में मुंबई चली गईं थी. इसके बाद इन्होंने फेमिना मिस इंडिया अर्थ 2013 में उपविजेता का खिताब जीतने के बाद देश भर में जबरदस्त नेम फेम हासिल किया. इसके बाद इन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने की सोची लेकिन सावंली स्किन की वजह से इन्हें 1000 ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पडा था.

Advertisment

सांवली स्किन की वजह से 1000 बार हुईं रिजेक्ट

दरअसल हम बात कर रहे हैं शोभिता धुलिपाला की, जिन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म 'रमन राघव 2.0' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के लिए शोभिता ने 10000 ऑडिशन दिए और अपने डार्ल कॉम्पलेक्शन की वजह से उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था. इसके बाद उन्होंने 2019 में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में काम किया, जिससे उन्हें पहचान मिली थी.तब से, शोभिता ने 'पोन्नियिन सेलवन' 1 और 2, 'मेजर' और 'द नाइट मैनेजर' जैसी शानदार फिल्मों और शो में काम किया है. इसके अलावा शोभिता हॉलीवुड फिल्म 'मंकी मैन' का भी हिस्सा रही हैं, जो पिछले साल संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज़ हुई थी, हालांकि इसे अभी तक भारत में रिलीज नहीं किया गया है.  

कुत्ते ने किया था रिप्लेस

वहीं आपको बता दें कि शोभिता बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और लीजा हेडन की तरह किंगफिशर कैलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं.  वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक शूट में उन्हें कुत्ते से रिप्लेस कर दिया गया था.शोभिता ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि एक शूटिंग के दौरान कैमरे के साथ कुछ दिक्कतें थीं. उन्होंने अगले दिन शूट को फिर से शेड्यूल करने का फैसला किया. बाद में, क्लाइंट ने तस्वीरें देखीं और उन्हें देखकर कहा कि ये लड़की ठीक से काम नहीं कर पा रही है. हद से ज्यादा कॉन्फिडेंट लग रही है, और ब्रांड की इमेज के हिसाब से सही नहीं है. इसलिए उन्होंने शोभिता की जगह एक कुत्ते को रख लिया.

इस खानदान की बनीं बहू तो मिला 'होम ब्रेकर' का टैग

वहीं पर्सनल फ्रंट की बात करें तो शोभिता ने दिसंबर 2024 में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ शादी की और अक्किनेनी-दग्गुबाती फैमिली की खानदान की बहू बन गईं. नागा की शोभिता संग ये दूसरी शादी थी इससे पहले उन्होंने 2017 में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु से शादी की थी. ऐसे में जब चैतन्य के साथ शादी के बाद लोगों ने शोभिता को काफी ट्रोल भी किया था और उन्हें "होम ब्रेकर" का टैग दिया था.

ये भी पढ़ें- पाइथन जैसे खूंखार सांप के साथ ये एक्ट्रेस घर में बिताती थीं लम्हे, सांपो के लिए है गजब की दीवानगी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Samantha Ruth Prabhu Nagarjuna Akkineni sobhita dhulipala movies sobhita dhulipala replaced by dog sobhita dhulipala web series sobhita dhulipala naga chaitanya Sobhita Dhulipala acting journey Sobhita Dhulipala rejections
      
Advertisment