सुष्मिता सेन पाइथन के साथ घर में गुजारती थीं वक्त, सांपों को पूजती हैं एक्ट्रेस

This Actress lives with the dreaded snake: हम आपको बाॅलीवुड की उस हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सांप की दीवानी है. उनकी दीवानगी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खूंखार सांप को अपने साथ घर में रखती थीं.

This Actress lives with the dreaded snake: हम आपको बाॅलीवुड की उस हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सांप की दीवानी है. उनकी दीवानगी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह खूंखार सांप को अपने साथ घर में रखती थीं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-05-30T172511.764

खूंखार सांप को घर में रखती थीं एक्ट्रेस

This Actress lives with the dreaded snake: सांप कितना भी जहरीला क्यों ना हो लेकिन हिंदू सभ्यता में इसे 'नाग देवता' कहकर लोग इनकी पूजा करते हैं. नाग-नागिन की जिंदगी की कहानी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी पिरोई गई हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया है. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसी हीरोइन हैं, जिसने अपने घर में ही सांप पाला था.

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

जी हां, पालतू जानवर रखने का शौक तो कई सारे लोगों को होता है. लेकिन उनमें से कुछ लोग ऐसे जानवरों को पालते हैं, जिनके बारे में सोच कर भी डर लगता है, जैसे कि सांप. लेकिन एक हसीना है जो सांप की दीवानी हैं. इस एक्ट्रेस का नाम है सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) जो 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम कर  पूरे देश का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था. इसके बाद उन्होंने 1996 में फिल्म 'दस्तक' से डेब्यू कर बॉलीवुड में कदम रखा और छा गईं. 

खूंखार सांप को घर में रखती थीं एक्ट्रेस

लेकिन शायद ही आप सब ये जानते होंगे कि सुष्मिता सेन को एक समय पर सांप बहुत पसंद था. इस प्यार के चलते सुष्मिता ने अपने ही घर में एक पाइथन पाल लिया था. जी हां, पाइथन जैसे खूंखार सांप जिसको हैंडल करना बहुत मुश्किल होता है, उसे एक्ट्रेस अपने साथ घर में रखती थीं. इस बात से पता चलता है कि सुष्मिता सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि बहादुर भी हैं. सुष्मिता किसी भी सांप से नहीं डरती है वह सांप को नाग देवता की तरह पूजती हैं. 

सांप को देख पढ़ने लगी थीं मंत्र

5 सितंबर साल 2006 में छपी हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सुष्मिता किसी फिल्म की शूटिंक कर रही थीं, तभी वहां फिल्म के सेट पर एक सांप  आ गया था. ऐसे में उस दौरान सुष्मिता  ने जो किया वो हैरान कर देने वाला था. कहा जाता है कि एक्ट्रेस उस सांप को देखने के बाद उससे डरी नहीं बल्कि वो उनके सामने जाकर बैठ गईं और हिंदू मंत्रों का जाप करने लगीं. सुष्मिता सांप को नाग देवता की तरह पूजती हैं. हालांकि अभी भी सुष्मिता ने अपने घर में  पाइथन रखा हुआ है या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- 15 साल की बाली उम्र में शादीशुदा मर्द से हुआ प्यार, एक्ट्रेस को अपनी ही मां से मिली यातनाएं, दर्दनाक है इस हसीना की कहानी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushmita Sen snake latest entertainment news Python Big Snake Video Sushmita Sen python
      
Advertisment