15 साल की बाली उम्र में शादीशुदा मर्द से हुआ प्यार, एक्ट्रेस को अपनी ही मां से मिली यातनाएं, दर्दनाक है इस हसीना की कहानी

This Tv actress mother used to torture her: 'बिदाई' और 'नागिन' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस सीमा कपूर को आखिर कौन भूल सकता है. वह एक समय की टीवी क्वीन हुआ करती थीं. लेकिन आपको बता दें कि उनका बचपन काफी दुख में बीता है. उन्हें उनकी मां ने ही यातनाएं दी हैं.

This Tv actress mother used to torture her: 'बिदाई' और 'नागिन' जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस सीमा कपूर को आखिर कौन भूल सकता है. वह एक समय की टीवी क्वीन हुआ करती थीं. लेकिन आपको बता दें कि उनका बचपन काफी दुख में बीता है. उन्हें उनकी मां ने ही यातनाएं दी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-30T165713.587

दर्द और डर में बीता इस एक्ट्रेस का बचपन

This Tv actress mother used to torture her: सीमा कपूर (Seema Kapoor) टीवी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वह टीवी की पहली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा टीवी सीरियल्स में लीड रोल्स निभाए हैं. सीमा ने 'कुरूक्षेत्र', 'हम साथ आठ हैं', 'हसरतें', 'बिदाई', 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे कई शोज में लीड एक्ट्रेस बन अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. टीवी शो 'बिदाई' में वो मां के रोल में दिखीं. ये टीवी का सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल करने वाला शो था. 

Advertisment

15 साल की उम्र में हुआ था प्यार

लेकिन आपको बता दें कि सीमा की प्रोफेशनल लाइफ भले ही काफी अच्छी रही है, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. कुछ साल सिद्धार्थ कनन के शो में सीमा कपूर ने बताया कि उन्हें 15 साल की उम्र में ही प्यार हो गया था. वो एक शादीशुदा शख्स के प्यार में पड़ गई थीं. सीमा कपूर ने ये भी बताया कि उस शख्स ने उनसे अपनी शादी छिपाई थी. जब उन्हें इस बात का पता चला तो वो बिखर गईं और आत्महत्या तक की कोशिश की. बाद में सीमा कपूर की अमित से शादी हुई और अब उनके साथ वो अपना खुशहाल जीवन बिता रही हैं.

मां करती थीं टॉर्चर

वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि सीमा चाइल्ड अब्यूज का शिकार हुई हैं, वो भी अपनी ही मां के हाथों. जी हां और ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि इस बात का खुलासा सीमा ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. सीमा ने अपने बचपन के दर्दनाक किस्से को शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी मां उन्हें टॉर्चर किया करती थी.

दर्द और डर में बीता बचपन

सीमा बोलीं-  हम स्कूल से आते थे तो घर में ताला लगा होता था. जब हम पूछते थे मम्मी कहां हैं तो पता चलता कि कहीं चैरिटी करने गई हैं.उन्होंने आगे कहा- पड़ोसी हमें देखकर कहते थे कि आओ हमारे घर बैठ जाओ. बता देंगे जब मम्मी आ जाएंगे. लेकिन हम इतने डरे होते थे कि मना कर देते थे. वहीं खड़े रहते थे क्योंकि मम्मी का डर रहता था. वो बहुत टॉर्चर करती थीं.

होंठ से निकल आता था खून

सीमा ने आगे कहा- 'मारना पीटना, ताने देना, टॉर्चर हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका था. एक बच्चे को जितना टॉर्चर किया जा सकता है उतना मेरी लाइफ में था. सीमा ने बताया कि वो कभी-कभी स्कूल में अपने दोस्तों से जरूर शेयर करती थीं. क्योंकि जब कभी स्कूल जाते वक्त मार पड़ी तो कभी चोटी खुल गई. तो कभी होंठ से खून निकल रहा है. तो सब देखकर कहते थे कि ये सौतेली मां है क्या? कैसे इतना कर सकती है. तो हम कहते कि नहीं अपनी मां है.'

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र के बेटे बाॅबी के पास नहीं उतनी संपत्ति, जितनी है पत्नी के पास, एक्टर से 4 गुना ज्यादा अमीर हैं तान्या

Entertainment News in Hindi TV Actress latest entertainment news seema kapoor mother torture seema kapoor mother seema kapoor bidaai bidaai actress seema kapoor
      
Advertisment