धर्मेंद्र के बेटे बाॅबी के पास नहीं उतनी संपत्ति, जितनी है बहू के पास, एक्टर से 4 गुना ज्यादा अमीर हैं तान्या देओल

Bobby deol wife tanya deol networth: बॉबी देओल और तान्या की शादी की शादी को 29 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में इस खाल मौके पर धर्मेंद्र ने अपने दोनों बच्चों पर प्यार लुटाते हुए उनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.

Bobby deol wife tanya deol networth: बॉबी देओल और तान्या की शादी की शादी को 29 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में इस खाल मौके पर धर्मेंद्र ने अपने दोनों बच्चों पर प्यार लुटाते हुए उनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-30T154351.271

बॉबी देओल से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी

Bobby deol wife tanya deol networth:बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और उनकी पत्नी तान्या इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. आज कपल की शादी को 29 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर दिग्गज सुपरस्टार और उनके पिता धर्मेंद्र ने अपने दोनों बच्चों पर प्यार लुटाते हुए उनकी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं.धर्मेंद्र ने इन फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, 'शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे प्यारे बच्चों. जीवन में आपको सारी खुशियां मिलें. इस खास दिन का खूब आनंद लो.' 

Advertisment

बॉबी देओल की पत्नी हैं काफी स्टाइलिश

बता दें कि बॉबी देओल और तान्या ने कुछ ही वक्त की डेटिंग के बाद शादी करने का फैसला कर लिया था. इसके बाद दोनों 30 मई 1996 में शादी के बंधन में बंध गए. वहीं बॉबी देओल जहां बाॅलीवुड के सुपरस्टार कहलाते हैं तो वहीं तान्या का नाम बॉलीवुड की स्टाइलिश और सक्सेसफुल स्टार वाइव्स की लिस्ट में शुमार है, जो अक्सर अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक्स से हर किसी का अटेंशन ग्रैब कर लेती हैं.

ये काम करती हैं धर्मेंद्र की छोटी बहू

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि धर्मेंद्र की छोटी बहू तान्या सिर्फ एक स्टार वाइफ ही नहीं है, बल्कि वो सक्सेसफुल बिज़नेसवुमन भी हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी की तान्या अपने पति बॉबी देओल से भी ज्यादा अमीर हैं. उनकी सालाना कमाई बॉबी देओल से भी ज्यादा है. बता दें कि तान्या देओल इंडस्ट्री की जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. तान्या का होम डेकोर और इंटीरियर डिज़ाइनिंग स्टोर है जिसका नाम 'द गुड अर्थ' है. तान्या देओल ने कई सेलिब्रिटी के घर भी डिजाइन किए हैं. अपने स्टोर से तान्या सालाना करोड़ों की कमाई कर लेती हैं.

तान्या-बाॅबी से ज्यादा हैं अमीर

वहीं आपको बता दें कि तान्या करोड़पति बिजनेसमैन देवेंद्र आहूजा की बेटी हैं, जिनका निधन साल 2010 में हो गया था. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक देवेंद्र आहूजा अपनी बेटी तान्या के नाम पर 300 करोड़ रुपये की शेयर और संपत्ति छोड़कर गए हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाॅबी देओल के पास कुल 70 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

ये भी पढ़ें- चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की कैमरे में कैद हुई ऐसी हरकत, वीडियो देख ताने मार-मार कर लोगों ने किया बुरा हाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Bobby Deol latest entertainment news Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Tanya Deol Bobby deol wifeTanya Deol Bobby deol wifeTanya Deol net worth
      
Advertisment