/newsnation/media/media_files/2024/12/27/Obt1E2tcv5cCWi3XUVm3.jpg)
Yo Yo Honey Singh
Yo Yo Honey Singh: सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों नेटफिलिक्स पर अपनी डॉक्यूमेंट्री (Honey Singh Documentary) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इसमें एक्टर ने अपनी पूरी लाइफ की जर्नी दिखाई है कि कैसे वो लोगों के बीच फेमस हुए, इसके बाद उनका डाउनफॉल और बीमारी, सिंगर ने सब कुछ इस डॉक्यूमेंट्री पर बताया है. वहीं हनी सिंह का कई सिंगर्स संग विवाद भी देखने को मिला है. हाल ही में उनका एक मशहूर सिंगर के ऊपर गुस्सा फूटा है और उन्होंने आरोप लगाया कि उस सिंगर ने उनकी बीमारी का मजाक उड़ाया. चलिए जानते हैं.
इस सिंगर पर फूटा हनी सिंह का गुस्सा
हम बात कर रहे हैं रैपर बादशाह कि, हनी सिंह और बादशाह (Rapper Badhshah) के बीच लड़ाई सालों पुरानी है. वहीं, पिछले कुछ समय से बादशाह कई बार कह चुके हैं कि वो हनी संग चल रही नाराजगी खत्म करना चाहते हैं. हाल ही में एक लाइव म्यूजिक इवेंट में बादशाह ने कहा- 'मैं एक समय एक व्यक्ति से नाराज था और अब मैं इसे खत्म करना चाहता हूं. मैं कुछ गलतफहमियों के चलते नाराज था, लेकिन जब हम साथ थे तो जोड़ने वाले लोग कम थे. मैं उस दौर को पीछे छोड़ चुका हूं.' वहीं, अब हनी ने भी बादशाह संग चल रहे झगड़े पर चुप्पी तोड़ी है.
हनी ने बादशाह पर लगाए ये आरोप
हनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दुश्मनी खत्म (Honey Singh-Badshah Fight) करने की बात को खारीज कर दिया. सिंगर ने कहा- 'लड़ाई हमेशा दो लोगों के बीच में होती है, लेकिन पिछले 10 साल से वह आदमी मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोलता रहा, उसने मेरे खिलाफ गाने बनाए लेकिम मैंने कभी जवाब नहीं दिया. मैं जब बीमार था तो उसने मेरा और मेरी बीमारी का मजाक उड़ाया और लगातार मेरे बारे में बोलते हुए गाने बनाए. वहीं, सिंगर ने बादशाह पर तंज कसते हुए एक शायरी कही- 'मेरी अधमरी लाश का मजाक उड़ाया तुमने, इस लाश को साड़ के शेक लूंगा मैं, तुम्हें देख लूंगा मैं'
ये भी पढ़ें- बेटा-बेटी के गोरे-सावले रंग पर ट्विंकल खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, सवाल उठाने वालों को ऐसे किया 'खामोश'