Twinkle Khanna on Kids Skintone Difference: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों की पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट है और उनके बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा भी लाइमलाइट से दूर रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने समाज में मौजूद रूढ़ियों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के स्किन कलर को लेकर हो रही तुलना पर भी चुप्पी तोड़ी और सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया.
पहले बच्चे पर ट्विंकल ने किया एक्सपेरिमेंट
ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में FICCI FLO के साथ बातचीत की, इस दौरान उन्होंने बेटी नितारा और बेटे आरव के रंग को लेकर हो रही तुलना के बारे में बात कि. एक्टर ने कहा- 'मैंने अपने पहले बच्चे के साथ बहुत कुछ सीखा. मुझे लगता है पहला बच्चा वह मैनुअल होता है, हम उसके ऊपर थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हैं. फिर दूसरे बच्चे के साथ, मुझे एहसास हुआ कि वह एक नॉर्मल इंडियन लड़की की तरह दिखती है. हमेशा दोनों के रंग को लेकर तुलना होगी, क्योंकि भारत में ऐसा होता है.'
/newsnation/media/media_files/2024/12/27/3CBEnSRj2hCdJ0Yl571P.jpg)
बेटी को कराया खूबसूरती का एहसास
ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटी को कभी भी अलग महसूस होने नहीं दिया. एक्ट्रेस ने बेटी से कहा कि वो फ्रिदा कालो की तरह खूबसूरत और अमेजिंग है. एक्ट्रेस ने बेटी से ये भी कहा कि उसका कलर गोल्डन है. फिर जब एक दिन एक्ट्रेस का बेटा आरव हन नितारा को सूरज की रोशनी से बचा रहा था तो नितारा ने कहा 'मुझे सनब्लॉक की जरूरत नहीं है, मेरी स्किन तुम्हारी से ज्यादा अच्छी है, सफेद टीशर्ट गंदी हो जाती है, लेकिन ब्राउन नहीं. तुम इसे देख नहीं सकते, इसलिए मैं बड़ी हूं.' बेटी की ये बाते सुन एक्ट्रेस को अपनी जीत का एहसास हुआ.
ये भी पढ़ें- कई फिल्मों में सलमान खान बने दुल्हा, लेकिन रियल लाइफ में अब तक रह गए कुंवारे