बेटा-बेटी के गोरे-सावले रंग पर ट्विंकल खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, सवाल उठाने वालों को ऐसे किया 'खामोश'

Twinkle Khanna on Kids Skintone Difference: ट्विंकल खन्ना ने बेटा आरव और बेटी नितारा के स्किन कलर को लेकर हो रही तुलना पर चुप्पी तोड़ी और सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
twinkle khanna

Twinkle Khanna on Kids Skintone Difference

Twinkle Khanna on Kids Skintone Difference: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक हैं. दोनों की पर्सनल लाइफ काफी प्राइवेट है और उनके बच्चे  बेटा आरव और बेटी नितारा भी लाइमलाइट से दूर रहते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने समाज में मौजूद रूढ़ियों के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों के स्किन कलर को लेकर हो रही तुलना पर भी चुप्पी तोड़ी और सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया.

Advertisment

पहले बच्चे पर ट्विंकल ने किया एक्सपेरिमेंट

ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में FICCI FLO के साथ बातचीत की, इस दौरान उन्होंने बेटी नितारा और बेटे आरव के रंग को लेकर हो रही तुलना के बारे में बात कि. एक्टर ने कहा- 'मैंने अपने पहले बच्चे के साथ बहुत कुछ सीखा. मुझे लगता है पहला बच्चा वह मैनुअल होता है, हम उसके ऊपर थोड़ा एक्सपेरिमेंट करते हैं. फिर दूसरे बच्चे के साथ, मुझे एहसास हुआ  कि वह एक नॉर्मल इंडियन लड़की की तरह दिखती है. हमेशा दोनों के रंग को लेकर तुलना होगी, क्योंकि भारत में ऐसा होता है.'

aarav kumar

बेटी को कराया खूबसूरती का एहसास

ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटी को कभी भी अलग महसूस होने नहीं दिया.  एक्ट्रेस ने बेटी से कहा कि वो फ्रिदा कालो की तरह खूबसूरत और अमेजिंग है. एक्ट्रेस ने बेटी से ये भी कहा कि उसका कलर गोल्डन है. फिर जब एक दिन एक्ट्रेस का बेटा आरव हन नितारा को सूरज की रोशनी से बचा रहा था तो नितारा ने कहा 'मुझे सनब्लॉक की जरूरत नहीं है, मेरी स्किन तुम्हारी से ज्यादा अच्छी है, सफेद टीशर्ट गंदी हो जाती है, लेकिन ब्राउन नहीं. तुम इसे देख नहीं सकते, इसलिए मैं बड़ी हूं.' बेटी की ये बाते सुन एक्ट्रेस को अपनी जीत का एहसास हुआ.

ये भी पढ़ें- कई फिल्मों में सलमान खान बने दुल्हा, लेकिन रियल लाइफ में अब तक रह गए कुंवारे

Twinkle Khanna Akshay Kumar and Twinkle Khanna Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Entertainment News मनोरंजन की खबरें Twinkle Khanna Aarav Kumar Nitara Kumar हिंदी में मनोरंजन की खबरें akshay-kumar Aarav Kumar Bollywood News
      
Advertisment