Yo Yo Honey Singh ‘Millionaire India Tour’: सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह पिछले काफी समय से नेटफिलिक्स पर अपनी डॉक्यूमेंट्री (Honey Singh Documentary) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इसमें एक्टर ने अपनी पूरी लाइफ की जर्नी दिखाई है, फेमस होने से लेकर करियर के डाउनफॉल और बीमारी तक आपको देखने को मिलेगी. इन सबके बीच अब सिंगर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ग्लोबल आर्टिस्ट ने अपने 'मिलियनेयर इंडिया टूर' का ऐलान कर दिया है. चलिए जानते हैं, किन-किन शहरों में कब हनी का कॉन्सर्ट होगा साथ ही इसके टिकट बुक कैसे कर सकेंगे.
इन 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे हनी
रैपर यो यो हनी सिंह अपने 'मिलियनेयर इंडिया टूर' के दौरान 10 शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं. सिंगर का टूर 22 फरवरी से शुरू होगा और 5 अप्रैल को खत्म होगा. सिंगर सबसे पहले मुंबई में 22 फरवरी को म्यूजिक इवेंट के साथ इसकी शुरूआत करेंगे, फिर 28 फरवरी को लखनऊ, 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर,14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़, 29 मार्च को जयपुर और 5 अप्रैल को हनी सिंह कोलकाता में आखिरी कॉन्सर्ट परफॉर्म करेंगे.
कैसे बुक करें टिकट
हनी सिंह के ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के टिकट बुक करने के लिए अपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आज यानी 11 जनवरी को दोपहर 2 बचे से टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकेंगे. इसके लिए आपको डिस्ट्रिक्ट (district.bulletin) ऐप पर जाना पड़ेगा. ये जोमैटो का एक नया ऐप है, यहीं से आपको ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के टिकट मिलेंगे. हालांकि 1 टिकट कितने का होगा, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें, हनी सिंह ने भारत में लाइव कॉन्सर्ट के स्तर को बढ़ाने का श्रेय दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को दिया था.
ये भी पढ़ें- आमिर खान ने खुद को बताया रोमांटिंक, बोले- 'मेरी दोनों पत्नियों से पूछ लो'